विज्ञापन
This Article is From Nov 17, 2014

फ्रांस के गिस्सी ने बनाया 333 किलोमीटर की रफ्तार से साइकिल चलाने का विश्वकीर्तिमान

फ्रांस के गिस्सी ने बनाया 333 किलोमीटर की रफ्तार से साइकिल चलाने का विश्वकीर्तिमान
फ्रांस के साइक्लिस्ट फ्रैंकोइस की तस्वीर (फोजो सौजन्य : यूट्यूब)
लंदन:

फ्रांस के फ्रैंकोइस गिस्सी ने नया कीर्तिमान स्थापित करते हुए एक ऐसी साइकिल की सवारी की जो महज 4.8 सेकेंड में 333 किलोमीटर प्रतिघंटा की गति हासिल कर लेती है।

गिजमैग पत्रिका के अनुसार इस साइकिल को गिस्सी के दोस्त आर्नोल्ड नेराकर ने बनाई है। इसे गति देने के लिए रॉकेट के तीन इंजन लगाए गए। साथ ही ईंधन के रूप में हाईड्रोजन पराक्साइड का इस्तेमाल किया गया।

दो हैंडल वाली इस साइकिल पर कोई सीट नहीं लगी है।

साइकिल की जांच के लिए गिस्सी ने 503-हॉर्सपॉवर वाली फेरारी एफ430 स्कूडिएरा के साथ रेस की। नतीचे चौंकाने वाले रहे और आश्चर्यजनक रूप से साइकिल ने किसी गोली की तरह निकलते हुए फेरारी को बहुत पीछे छोड़ दिया।

इसके साथ ही गिस्सी ने पिछले साल नवंबर में 285 किलोमीटर प्रतिघंटे के अपने ही पुराने रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया।

गिस्सी ने कहा, "साइकिलों को लेकर मेरे दिल में एक विशेष लगाव है। मेरी उम्र जब और बढ़ जाएगी तब शायद मैं मोटरसाइकल के बारे में सोचूं।"

गिस्सी अब उस साइकिल के निर्माण के लिए प्रायोजक तलाश रहे हैं जो दो सेकेंड में 400 किलोमीटर प्रतिघंटे की गति हासिल कर सके।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
फ्रेंच साइक्लिस्ट फ्रैंकोइस गिस्सी, साइकिल की रफ्तार, विश्वकीर्तिमान, French Cyclist Francoin Gissy, Speed On Bicycle, World Record
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com