सौरभ वर्मा को मलेशिया के ली जिया जिया ने सीधे गेमों में हराया (फाइल फोटो)
                                                                                                                        
                                        
                                        
                                                                                ताइपे: 
                                        मौजूदा चैंपियन भारत के युवा प्रतिभाशाली पुरुष बैडमिंटन खिलाड़ी सौरभ वर्मा चीनी ताइपे ओपन से बाहर हो गए हैं. उन्हें मंगलवार को मलेशिया के ली जिया जिया ने पुरुष एकल वर्ग के पहले दौर में मात दी. मलेशिया के खिलाड़ी ने सौरभ को 21-19, 22-20 के अंतर से हराया. मैच के दोनों गेम बेहद संघर्षपूर्ण रहे लेकिन नजदीकी मुकाबले में बाजी मलेशियाई शटलर के हाथ लगी. सौरभ को छोड़कर अन्य भारतीय खिलाड़ियों- सिरिल वर्मा (16 वीं वरीय), अभिषेक येलेगार (15वीं वरीय), हर्षिल दानी (14वीं वरीय) ने पहले दौर के अपने अपने मुकाबले जीत लिए.
सिरिल ने गैरवरीय चीनी ताइपे के वेई ची लियू को 21-11, 10-21, 21-19 से मात दी. येलेगार ने मलेशिया के यू मिंग एडम लाउ को 20-22, 21-14, 21-10 से हराया जबकि हर्षिल दानी ने भी गैरवरीय हांग कांग के ली चाक वेई को 21-12, 21-15 से मात दी.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
                                                                        
                                    
                                सिरिल ने गैरवरीय चीनी ताइपे के वेई ची लियू को 21-11, 10-21, 21-19 से मात दी. येलेगार ने मलेशिया के यू मिंग एडम लाउ को 20-22, 21-14, 21-10 से हराया जबकि हर्षिल दानी ने भी गैरवरीय हांग कांग के ली चाक वेई को 21-12, 21-15 से मात दी.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं