प्रतीकात्मक चित्र
प्राग:
चेक गणराज्य के दो अंतरराष्ट्रीय फुटबॉलरों को जुर्माना भरना पड़ा है जिन्होंने एक महिला रेफरी को ऑफसाइड फैसले पर सीटी नहीं बजा पाने के कारण ताना दिया था कि ‘वह किचन में लौट जाएं.’
गोलकीपर थॉमस कुबेक और मिडफील्डर लुकास वाछा पर 1500 यूरो का जुर्माना लगाया गया. स्पार्टा प्राग ने एक स्थानीय क्लब के खिलाफ 3-3 से ड्रॉ खेला था.
मैच रेफरी लूसी राताजोवा आखिरी क्षणों में ऑफसाइड फैसले पर सीटी नहीं बजा सकीं, जिससे विरोधी टीम ने बराबरी का गोल कर दिया.
कुबेक ने कहा था, ‘महिलाओं को किचन में रहना चाहिए. पुरुषों के मैच में रैफरिंग नहीं करनी चाहिए.’ वाछा ने भी सोशल मीडिया पर उनसे सहमति जताई थी.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
गोलकीपर थॉमस कुबेक और मिडफील्डर लुकास वाछा पर 1500 यूरो का जुर्माना लगाया गया. स्पार्टा प्राग ने एक स्थानीय क्लब के खिलाफ 3-3 से ड्रॉ खेला था.
मैच रेफरी लूसी राताजोवा आखिरी क्षणों में ऑफसाइड फैसले पर सीटी नहीं बजा सकीं, जिससे विरोधी टीम ने बराबरी का गोल कर दिया.
कुबेक ने कहा था, ‘महिलाओं को किचन में रहना चाहिए. पुरुषों के मैच में रैफरिंग नहीं करनी चाहिए.’ वाछा ने भी सोशल मीडिया पर उनसे सहमति जताई थी.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
चेक गणराज्य, फुटबॉल, महिला रैफरी, किचन में लौट जाएं, Czech Republic, Football, Czech Football, Tomas Koubek, Thomas Koubek, Lukas Vacha, Go Back To Kitchen, Kitchen, Football Referee, Woman Referee