विज्ञापन

हरियाणा में वोटर लिस्ट पर राहुल गांधी के आरोप वाली ब्राजीली लड़की पर तीन बड़े खुलासे

राहुल गांधी ने अपने प्रेस कॉन्फ्रेंस में जिस ब्राजीली मॉडल का जिक्र किया था, उसका पता चल गया है. लारिसा नेरी नामक इस महिला ने बताया कि राहुल के आरोप के बाद लोग उन्हें इंस्टाग्राम पर खोज रहे हैं.

हरियाणा में वोटर लिस्ट पर राहुल गांधी के आरोप वाली ब्राजीली लड़की पर तीन बड़े खुलासे
लारिसा नेरी
  • राहुल गांधी ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के दौरान वोटर लिस्ट पर एक ब्राजीली महिला का जिक्र किया था
  • अब उस महिला का पता चल गया है, उनका नाम लारिसा नेरी है
  • नेरी ने बताया कि उनकी ये तस्वीर 8 साल पुरानी है और वो कोई मॉडल नहीं है
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने हरियाणा विधानसभा चुनाव में वोट चोरी का आरोप लगाते हुए एक ब्राजीली मॉडल की तस्वीर शेयर की थी. उनका आरोप था कि इस तस्वीर के जरिए कई फर्जी वोट डाले गए थे. अब उस मॉडल ने सामने आकर अपने बारे में सबकुछ बताया है. उस मॉडल का नाम लारिसा नेरी  (Larissa Nery) है और पेशे से हेयर ड्रेसर है. उन्होंने बताया कि उनकी ये तस्वीर 8 साल पुरानी है जब वो करीब 20 साल की रही होंगी. 

मुझे चुनाव वोटिंग का तो पता ही नहीं 

नेरी ने एक वीडियो पोस्ट कर कहा कि मुझे वहां के चुनाव और वोटिंग की जानकारी नहीं है. वो लोग मुझे एक भारतीय के तौर पर दिखा रहे हैं. ये तो पागलपन जैसा है. पुर्तगाली भाषा में बोलते हुए नेरी ने कहा कि बताया कि लोग उनका अभी इंटरव्यू करना चाहते हैं. नेरी ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट में लिखा है कि क्या कमाल है, मैं भारत में फेमस हो गई हूं. वो भी एक रहस्यमय ब्राजीली मॉडल के तौर पर. 

राहुल गांधी की 'हाइड्रोजन बम' वाली 'ब्राजीली मॉडल' आई सामने! जानें अपनी वायरल फोटो पर क्या कहा

मॉडल नहीं हैं नेरी 

खास बात ये है कि नेरी कोई मॉडल नहीं हैं. ब्राजील की न्यूज एजेंसी आओस फैटोस ने जब नेरी से संपर्क किया तो उन्होंने बताया कि वो कोई मॉडल नहीं हैं. उन्होंने अपनी ये तस्वीर एक दोस्त की मदद के लिए पोस्ट किया था. फोटोग्राफर मैथ्यूज फरेरो ने उनकी तस्वीर शेयर करने के लिए उनसे इजाजत मांगी थी. इसके बाद से उनकी तस्वीर हजारों पर अलग-अलग जगह यूज हुई है. 

फोटोग्राफर ने इंस्टाग्राम अकाउंट ही कर दिया डिलीट 

यही नहीं, नेरी की फोटो शेयर करने वाले फोटोग्राफर मैथ्यूज फरेरो ने तो अपना इंस्टाग्राम अकाउंट ही डिलीट कर दिया है. फरोरे ने बताया कि राहुल गांधी के आरोप के बाद लाखों सोशल मीडिया यूजर्स ने उनको इंस्टा पर ढूंढना शुरू किया. कई लोगों ने मुझे ही मॉडल बता दिया. उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया यूजर्स ने लगभग मेरे अकाउंट को हैक ही कर लिया था. कई अजनबी लोग अजीब-अजीब बातें कर रहे थे. 
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com