विज्ञापन
This Article is From Aug 03, 2014

राष्ट्रमंडल खेल (भाला फेंक) : फाइनल खेलने नहीं उतरे भारतीय खिलाड़ी

ग्लासगो:

राष्ट्रमंडल खेलों-2014 में शनिवार को भाला फेंक स्पर्धा के पुरुष वर्ग के फाइनल मुकाबले में भारतीय एथलीट विपिन कासना और रविंदर सिहं खैरा ने हिस्सा ही नहीं लिया।

भारी बारिश के बीच हैंपडेन पार्क स्टेडियम में पदक के लिए हुए आखिरी मुकाबले में ओलिम्पिक चैम्पियन कैशोर्न वाल्कॉट सहित शेष सभी प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया, लेकिन भारतीय खिलाड़ियों के हिस्सा न लेने की सही वजह शायद उन्हीं को पता हो।

स्पर्धा के स्वर्ण पर 83.87 मीटर भाला फेंककर केन्या के जुलियस किप्लांगाट येगो ने कब्जा जमाया, जबकि वाल्कॉट (82.67 मीटर) को रजत मिला।

ऑस्ट्रेलिया के हामिश पीकॉक ने कांस्य पदक हासिल किया। वहीं भारतीय खिलाड़ियों को कोई अंक नहीं दिया गया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
विपिन कासना रविंदर सिहं खैरा, विपिन कासना, रविंदर सिहं खैरा, ग्लासगो खेल, राष्ट्रमंडल खेल-2014, भाला फेंक, Vipin Kasna, Ravindra Singh Khaira, Glasgov 2014, Commonwealth Games 2014
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com