विज्ञापन
This Article is From Sep 10, 2016

रियो पैरालिम्पिक्स: ऊंची कूद में मरियप्पन थांगावेलू ने सोना जीतकर रचा इतिहास, वरुण भाटी को मिला कांस्य

रियो पैरालिम्पिक्स: ऊंची कूद में मरियप्पन थांगावेलू ने सोना जीतकर रचा इतिहास, वरुण भाटी को मिला कांस्य
  • वरुण भाटी ने 1.86 मीटर कूद कर इसी इवेंट में कांस्य पदक अपने नाम किया.
  • मरियप्‍पन थांगावेलू ने 1.89 मी. की जंप लगाते हुए सोना जीता.
  • हाई जंप इवेंट में भारत ने गोल्ड और ब्रॉन्ज पदक पर कब्ज़ा जमाया.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
रियो डे जेनेरो: रियो में चल रहे पैरालिम्पिक्स खेलों में भारत ने इतिहास रचा है. हाई जंप इवेंट में भारत ने गोल्ड और ब्रॉन्ज पदक पर कब्ज़ा जमाया है. ऊंची कूद में मरियप्पन थांगावेलू ने गोल्ड पर कब्जा जमाते हुए इतिहास रच दिया है तो वहीं, वरुण सिंह भाटी ने 1.86 मीटर कूद कर इसी इवेंट में कांस्य पदक अपने नाम किया.

मरियप्‍पन थांगावेलू ने 1.89 मी. की जंप लगाते हुए सोना जीता, जबकि भाटी ने 1.86 मी. की जंप लगाते हुए कांस्य पदक अपने नाम किया. वह मुरलीकांत पेटकर (स्वीमिंग 1972 हेजवर्ग) और देवेंद्र झाझरिया (भाला फेंक, एथेंस 2004 ) के बाद गोल्ड जीतने वाले तीसरे भारतीय हैं.

तमिलनाडु सरकार ने ऐलान किया है कि वह गोल्‍ड मेडल विजेता मरियप्पन थांगावेलू को दो करोड़ रुपये इनाम स्‍वरूप देगी.

दोनों भारतीय खिलाडि़यों ने रियो पैरालिम्पिक्स में गोल्ड और कांस्‍य पदक जीतकर करोड़ों हिंदुस्तानियों को झूमने का मौका दे दिया है. जबकि रजत पदक अमेरिका के सैम ग्रेवी को मिला. उधर, भारत के ही संदीप भाला फेंक कांस्य जीतने से चूक गए और वह चौथे स्थान पर रहे. 

थांगावेलू और भाटी की इस सफलता के बाद अभी तक के सभी पैरालिम्पिक्स खेलों में भारत के कुल पदकों की संख्या 10 हो गई है जिसमें 3 स्वर्ण, तीन रजत और चार कांस्य शामिल है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पैरा ओलिंपिक, मरियप्पन थांगावेलू, वरुण भाटी, संदीप, ऊंची कूद, हाई जंप, भाला फेंक, Rio Paralympics 2016, Mariyappan Thangavelu, Varun Bhati, High Jump
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com