भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी पी कश्यप. (फाइल फोटो)
- प्रणॉय का अगला मैच हांगकांग के वेई नान से होगा
- कश्यप की भिड़ंत हमवतन सौरभ वर्मा से होगी
- सिरिल वर्मा ने भी तीसरे दौर में जगह बना ली
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
ऑकलैंड:
भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी पी. कश्यप और एचएस. प्रणॉय ने बुधवार को अपना विजय क्रम जारी रखते हुए न्यूजीलैंड ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के तीसरे दौर में प्रवेश कर लिया है. पुरुष एकल वर्ग के दूसरे दौर में प्रणॉय ने इंडोनेशिया के फिरमान अब्दुल खोलिक को 23-21, 21-18 से मात दी. प्रणॉय का अगला मैच हांगकांग के वेई नान से होगा. कश्यप ने भी बुधवार को ही खेले गए पुरुष एकल वर्ग के एक अन्य मैच में स्थानीय खिलाड़ी ऑस्कर गुओ को सीधे गेमों में 21-9, 21-8 से मात दी.
यह भी देखें : ट्विटर पर जब मां को लेकर टिप्पणी की गई तो बैडमिंटन स्टार ज्वाला गुट्टा ने दिया यह करारा जवाब
टूर्नामेंट के तीसरे दौर में कश्यप की भिड़ंत हमवतन सौरभ वर्मा से होगी. सौरभ ने दूसरे दौर में इंडोनेशिया के हेनरिको खो विबोवो को सीधे गेमों में 21-16, 21-16 से हराया. सौरभ के भाई और भारतीय खिलाड़ी सिरिल वर्मा ने भी अच्छा प्रयास जारी रखते हुए तीसरे दौर में कदम रख लिया है।
वीडियो देखें : रैंकिंग पर नहीं रहता फोकस : NDTV से बोले किदाम्बी श्रीकांत
यह भी पढ़ें : महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज को हैदराबाद में तोहफे में मिली BMW कार
सिरिल ने विकी एंगा को हराया
सिरिल वर्मा ने दूसरे दौर में इंडोनेशिया के ही खिलाड़ी सापुतरा विकी एंगा को 21-14, 21-16 से हराया. सिरिल का सामना तीसरे दौर में चीनी ताईपे के खिलाड़ी चिया हुंग लु से होगा.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
यह भी देखें : ट्विटर पर जब मां को लेकर टिप्पणी की गई तो बैडमिंटन स्टार ज्वाला गुट्टा ने दिया यह करारा जवाब
टूर्नामेंट के तीसरे दौर में कश्यप की भिड़ंत हमवतन सौरभ वर्मा से होगी. सौरभ ने दूसरे दौर में इंडोनेशिया के हेनरिको खो विबोवो को सीधे गेमों में 21-16, 21-16 से हराया. सौरभ के भाई और भारतीय खिलाड़ी सिरिल वर्मा ने भी अच्छा प्रयास जारी रखते हुए तीसरे दौर में कदम रख लिया है।
वीडियो देखें : रैंकिंग पर नहीं रहता फोकस : NDTV से बोले किदाम्बी श्रीकांत
यह भी पढ़ें : महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज को हैदराबाद में तोहफे में मिली BMW कार
सिरिल ने विकी एंगा को हराया
सिरिल वर्मा ने दूसरे दौर में इंडोनेशिया के ही खिलाड़ी सापुतरा विकी एंगा को 21-14, 21-16 से हराया. सिरिल का सामना तीसरे दौर में चीनी ताईपे के खिलाड़ी चिया हुंग लु से होगा.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं