विज्ञापन
This Article is From Feb 14, 2017

एटीपी रैंकिंग : टेनिस खिलाड़ी एंडी मरे 11,540 अंकों के साथ शीर्ष पर कायम

एटीपी रैंकिंग : टेनिस खिलाड़ी एंडी मरे 11,540 अंकों के साथ शीर्ष पर कायम
टेनिस खिलाड़ी एंडी मरे (फाइल फोटो)
मेड्रिड: टेनिस खिलाड़ी एंडी मरे ने टेनिस पेशेवर संघ (एटीपी) की सोमवार को जारी ताजा रैंकिंग में अपना शीर्ष स्थान कायम रखा है. मरे 11,540 अंकों के साथ नंबर एक स्थान पर बने हुए हैं. समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, 29 वर्षीय खिलाड़ी ने पिछले साल सात नवंबर को पहली बार शीर्ष स्थान पर कब्जा जमाया और तभी से वह लगातार इस स्थान पर जमे हैं. इस सप्ताह एटीपी रैंकिंग में कोई भी बदलाव नहीं हुआ है.

दूसरे स्थान पर सर्बिया के नोवाक जोकोविक हैं. उनके 9,825 अंक हैं. तीसरे स्थान पर स्विट्जरलैंड के स्टान वावरिंका हैं. कनाडा के मिलोस राओनिक और जापान के केई निशिकोरी क्रमश: चौथे एवं पांचवें स्थान पर हैं.

इस साल आस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में जगह बनाने वाले स्पेन के राफेल नडाल ने अपना छठा स्थान बरकरार रखा है. क्रोएशिया के मारिन सिलिक और आस्ट्रिया के डोमिनिक थीम को सातवां और आठवां स्थान मिला है. फ्रांस के गेल मोनफिल्स नौवें स्थान पर बने हुए हैं. इस साल आस्ट्रेलियन ओपन जीतने वाले पूर्व नंबर एक स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर 10वें स्थान पर हैं.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
एटीपी रैंकिंग, टेनिस खिलाड़ी, एंडी मरे, शीर्ष, ATP Rankings, Tennis Player, Andy Murray, Top
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com