विज्ञापन
This Article is From Apr 21, 2018

तेलंगाना: CM चंद्रशेखर राव का ऐलान, सरकारी नौकरी में खिलाड़ियों को मिलेगा इतना कोटा

राव ने यह घोषणा राष्ट्रमंडल खेलों में भाग लेने के लिए गोल्ड कोस्ट गये राज्य के 18 खिलाड़ियों से मिलने के बाद की.

तेलंगाना: CM चंद्रशेखर राव का ऐलान, सरकारी नौकरी में खिलाड़ियों को मिलेगा इतना कोटा
फाइल फोटो
  • तेलंगाना के CM चंद्रशेखर राव का ऐलान
  • सरकारी नौकरी में खिलाड़ियों को मिलेगा 2 प्रतिशत कोटा
  • खिलाड़ियों से मिलने के बाद की उन्होंने यह घोषणा
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
हैदराबाद: तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने आज राज्य में सरकारी नौकरियों में खिलाड़ियों को दो प्रतिशत कोटा देने की घोषणा की. राव ने यह घोषणा राष्ट्रमंडल खेलों में भाग लेने के लिए गोल्ड कोस्ट गये राज्य के 18 खिलाड़ियों से मिलने के बाद की. राज्य के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मौजूदा समय में शिक्षण संस्थानों में खिलाड़ियों को दो प्रतिशत आरक्षण दिया जाता है. 

यह भी पढ़ें: आंध्र प्रदेश और कर्नाटक में जारी है कैश की किल्‍लत, यूपी के ग्रामीण इलाकों में सुधरे हालात

अधिकारी ने कहा, ‘‘ सरकारी नौकरी में खिलाड़ियों को दो प्रतिशत आरक्षण दिये जाने संबंधी फाइल मुख्यमंत्री के पास है, मंजूरी मिलने के बाद इसे लागू कर दिया जाएगा.’’ मुख्यमंत्री से मुलाकात करने वाले खिलाड़ियों में बैडमिंटन कोच पुलेला गोपीचंद और राष्ट्रमंडल खेलों की स्वर्ण पदक विजेता साइना नेहवाल के अलावा अन्य पदक विजेता श्रीकांत किदाम्बी, सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी, एन सिक्की रेड्डी शामिल थे. 

VIDEO: तेलंगाना में पिछड़े मुसलमानों को अब 12 प्रतिशत आरक्षण
मुख्यमंत्री ने खिलाड़ियों को देश और राज्य के लिए ख्याति अर्जित करने के लिए बधाई दी.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com