
पटना:
मुंबई बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) के चुनाव में शिवसेना और बीजेपी के अलग-अलग लड़ने के फैसले पर बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को टि्वटर पर चुटकी लेना महंगा पड़ गया. राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के छोटे बेटे तेजस्वी ने अपने टि्वटर पेज पर उद्धव ठाकरे का पीएम मोदी पर दिए गए बयान का जिक्र करते हुए लिखा, 'मोदी जी पहले अपने गठबंधन सहयोगी से ही निपट लें। हिम्मत है तो शिवसेना को जवाब दो.'
तेजस्वी के इस ट्वीट पर थोड़ी ही देर में कई लोगों के कमेंट आ गए. कुछ लोग उन्हें बिहार पब्लिक सर्विस परीक्षा (बीपीएससी) की परीक्षा में कथित घोटाले पर ध्यान देने को कहा. कुछ लोग बीपीएससी परीक्षा घोटाले की जांच सीबीआई से कराने की मांग करते दिखे.
@aapkasiddharth अकाउंट से डॉक्टर सिद्धार्थ कुमार ने तेजस्वी से कहा कि एनडीए में शिवसेना के नेता उसी तरीके से बयान देते हैं जो जैसे महागठबंधन में राजद के वरिष्ठ नेता रघुवंश प्रसाद बोलते हैं.
तेजस्वी के इस ट्वीट पर थोड़ी ही देर में कई लोगों के कमेंट आ गए. कुछ लोग उन्हें बिहार पब्लिक सर्विस परीक्षा (बीपीएससी) की परीक्षा में कथित घोटाले पर ध्यान देने को कहा. कुछ लोग बीपीएससी परीक्षा घोटाले की जांच सीबीआई से कराने की मांग करते दिखे.
@yadavtejashwi अबे तेरी हिम्मत है तो पहले टोपर घोटाला,,BPSSC paper लिक घोटाला की जांच CBI से करवा,,व्यापम में CBI जांच कर रही है
— Prashant kumar (@Prashan87076118) February 12, 2017
@yadavtejashwi @HindKhabar अच्छे तो एक बात बताइए आपके पिता जी का पर्चा लीक प्रकरण मे नाम आ रहा है आपका जबाब?
— jalaj kumar anupam (@Jalajindia) February 12, 2017
कई लोगों ने तेजस्वी पर तंज कसते हुए लिखा कि वे पहले अपने पिता यानी लालू प्रसाद यादव की कुंडली पर नजर डालें जो चारा घोटाले में सजा पा चुके हैं.@yadavtejashwi @HindKhabar सर पहले आप बिहार की हालत सुधार लो।।फिर दूसरे से जबाब मांगना।।क्या कांड किये हो bssc में उसका जबाब दो पहले।।
— Prakash Thakur (@prakashkumar42) February 12, 2017
@yadavtejashwi @HindKhabar दूसरे पे इल्जाम लगाने से पहले खुद के गिरेबान check कर लेना चाहिए.. इतने घोटाले हो रहे है... पहले उसको solve करो.
— Adarsh Barnwal (@kumaradarsh815) February 13, 2017
@aapkasiddharth अकाउंट से डॉक्टर सिद्धार्थ कुमार ने तेजस्वी से कहा कि एनडीए में शिवसेना के नेता उसी तरीके से बयान देते हैं जो जैसे महागठबंधन में राजद के वरिष्ठ नेता रघुवंश प्रसाद बोलते हैं.
मालूम हो कि केंद्र और महाराष्ट्र सरकार में शिवसेना बीजेपी की सहयोगी है, लेकिन मुंबई महानगर पालिका के चुनाव में दोनों अलग-अलग लड़ रहे हैं. पिछले दिनों शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने चेतावनी भरे लहजे में कहा था कि पीएम मोदी को कभी यह नहीं भूलना चाहिए. यहां तक कि हमारे पास भी उनकी जन्मकुंडली है. क्या वे यह भूल गए कि गोधरा सांप्रदायिक दंगे के बाद वह कैसे बच निकले? यह मेरे दिवंगत पिता बाल ठाकरे की वजह से हुआ, जो हमेशा उनके समर्थन में खड़े रहे।' इसके अलावा शिवसेना के नेता अक्सर सार्वजनिक मंचों से बीजेपी पर हमले करते रहे हैं. हालांकि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह कई बार कह चुके हैं कि शिवसेना के साथ उनके गठबंधन को कोई खतरा नहीं है. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में भी शिवसेना अकेले चुनाव लड़ रही है.@yadavtejashwi @HindKhabar शिवसेना भी वैसे ही बयान देती है जैसे आपके रघुवंश बाबु!!
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Tejaswi Yadav, BJP-Shiv Sena Alliance, Twitter, BMC Election 2017, तेजस्वी यादव, बीजेपी, उद्धव ठाकरे, शिवसेना