मामले से जुड़ी अहम जानकारियां :
दिल्ली नगर निगम के चुनाव के लिए सुबह आठ बजे शुरू हुआ मतदान शाम 5.30 बजे तक चला. करीब 50 प्रतिशत मतदान होने का अनुमान है.
दल्लुपुरा के पोलिंग बूथ पहुंचे दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अनिल चौधरी वोट नहीं डाल सके. उनका नाम न तो मतदाता सूची में था और न ही हटाई गए नामों की सूची में.
इस बार एमसीडी के चुनाव में त्रिकोणीय मुकाबला बीजेपी, आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच है.
एमसीडी चुनाव में 1,349 उम्मीदवार मैदान में हैं. चुनाव के नतीजे सात दिसंबर को घोषित किए जाएंगे.
परिसीसन के तहत उत्तर, दक्षिण और पूर्वी दिल्ली नगर निगमों को मिलाकर एकीकृत एमसीडी बनाए जाने के बाद यह पहला चुनाव है.