CM नीतीश कुमार का दिल्ली दौरा
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज दिल्ली आ रहे हैं. उम्मीद है आज शाम तक वो दिल्ली पहुंच जाएंगे. अपने तीन दिनों के दौरे में वह कांग्रेस नेता राहुल गांधी, शरद पवार जैसे विपक्ष के नेताओं से मुलाकात करेंगे.
नीतीश कुमार के दिल्ली दौरे से जुड़ी 5 अहम बातें...
संभावना है कि 6 सितंबर को नीतीश कुमार और राहुल गांधी की मुलाकात होगी.
पहले उनकी मुलाकात सोनिया गांधी से होनी थी. लेकिन मां के निधन के कारण सोनिया गांधी देश से बाहर हैं.
नीतीश कुमार साफ कर चुके हैं कि उनकी कोशिश आपसी मतभेद भुलाकर विपक्षी एकता को मजबूत करना है.
तेलगांना के मुख्यमंत्री केसीआर पटना जाकर नीतीश कुमार मिल चुके हैं
नीतीश कुमार विपक्षी एकता को मजबूत करने के लिए दूसरे राज्यों का भी दौरा कर सकते हैं.