विज्ञापन

5-प्वाइंट न्यूज़ : त्रिपुरा, मेघालय और नगालैंड में विधानसभा चुनाव फरवरी में, दो मार्च को नतीजे

तीनों राज्यों की विधानसभाओं में 60-60 सीटें, चुनावों की तारीखों की घोषणा के साथ ही आदर्श चुनाव आचार संहिता भी लागू हो गई

5-??????? ?????? : ????????, ?????? ?? ??????? ??? ???????? ????? ????? ???, ?? ????? ?? ?????
प्रतीकात्मक फोटो.
नई दिल्ली:

निर्वाचन आयोग ने बुधवार को पूर्वोत्तर के तीन राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी. इसके साथ ही आयोग ने साल 2023 में होने वाले राज्यों के चुनावों का बिगुल भी फूंक दिया है. इस साल होने वाले चुनावों के पहले दौर के तहत त्रिपुरा में 16 फरवरी को मतदान होगा जबकि मेघालय और नगालैंड में एक ही दिन 27 फरवरी को मत डाले जाएंगे. तीनों राज्यों में मतगणना दो मार्च को होगी.

  1. त्रिपुरा विधानसभा चुनाव के लिए अधिसूचना 21 जनवरी को जारी होगी और नामांकन की आखिरी तारीख 30 जनवरी होगी. 

  2. त्रिपुरा में नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख दो फरवरी होगी और मतदान 16 फरवरी को होगा. दो मार्च को मतों की गिनती की जाएगी.

  3. मेघालय और नगालैंड विधानसभा चुनाव के लिए अधिसूचना 31 जनवरी को जारी होगी और नामांकन की आखिरी तारीख सात फरवरी होगी.

  4. मेघालय और नगालैंड में नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख 10 फरवरी होगी. मतदान 27 फरवरी को होगा तथा दो मार्च को मतों की गिनती की जाएगी.

  5. नगालैंड विधानसभा का कार्यकाल 12 मार्च को समाप्त हो रहा है. मेघालय और त्रिपुरा की विधानसभाओं का कार्यकाल क्रमश: 15 और 22 मार्च को समाप्त हो रहा है. तीनों राज्यों की विधानसभाओं में 60-60 सीटें हैं.


NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com