विज्ञापन

5-प्वाइंट न्यूज़ : क्या है CNG बस खरीद मामला? जिसमें दिल्ली LG ने दी CBI जांच की मंजूरी

मुख्य सचिव ने अपनी रिपोर्ट में कहा, टेंडर प्रक्रिया में गंभीर विसंगतियां पाई गई.

नई दिल्ली:

दिल्ली के उपराज्यपाल वी. के. सक्सेना (Delhi Lieutenant Governor V.K. saxena) ने डीटीसी द्वारा 1,000 लो-फ्लोर बसों की खरीद में कथित भ्रष्टाचार की जांच के लिए सीबीआई को शिकायत भेजने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है.

  1. दिल्ली के उपराज्यपाल ने लो फ्लोर बसों की खरीद में ‘अनियमितता' से संबंधित शिकायत सीबीआई को भेजी.

  2. इस साल जून में सक्सेना को इस मामले की एक शिकायत मिली थी.

  3. मुख्य सचिव ने 19 अगस्त को रिपोर्ट सौंपी, जिसमें कुछ ‘अनियमितताओं' की ओर इशारा किया गया था.

  4. इसके बाद सक्सेना ने शिकायत सीबीआई को भेज दी है.

  5. वहीं इस मामले पर दिल्ली सरकार का कहना है कि टेंडर रद्द हो गए थे, बसें कभी खरीदी ही नहीं गई. 


NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com