विज्ञापन
This Article is From Jul 02, 2023

चुनाव से पहले कोटा में वसुंधरा राजे का 'शक्ति प्रदर्शन', कहा- "कांग्रेस के राज में सिर्फ भ्रष्टाचार का विकास हुआ"

वसुंधरा राजे ने अपने संबोधन की शुरुआत कविता की पंक्तियों के साथ की और समापन भी जीत का संकल्प दिलवाने के साथ किया. वसुंधरा राजे ने हाडोती वासियों को अपना 34 साल का रिश्ता भी याद दिलाया.

चुनाव से पहले कोटा में वसुंधरा राजे का 'शक्ति प्रदर्शन', कहा- "कांग्रेस के राज में सिर्फ भ्रष्टाचार का विकास हुआ"
कोटा में बीजेपी की रैली

कोटा: राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कोटा में आयोजित बीजेपी की रैली में कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा. वसुंधरा राजे ने कांग्रेस सरकार पर योजनाओं के नाम बदलने का आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस के राज में सिर्फ भ्रष्टाचार का विकास हुआ है. कोटा में आयोजित BJP की रैली में वसुंधरा राजे गुट ने अपनी ताकत दिखाई. पूर्व विधायक प्रहलाद गुंजल की अगुवाई में आयोजित हुई शंभूपुरा में जनसभा में हजारों की तादाद में लोग पहुंचे.

वसुंधरा राजे ने अपने संबोधन की शुरुआत कविता की पंक्तियों के साथ की और समापन भी जीत का संकल्प दिलवाने के साथ किया. वसुंधरा राजे ने हाडोती वासियों को अपना 34 साल का रिश्ता भी याद दिलाया. उन्होंने कहा कि हाडोती की जनता ने हमेशा भरपूर प्यार दिया है. शंभूपुरा में आयोजित सभा में सुबह से ही हाडोती से बसों और अन्य वाहनों से लोगों के आने का सिलसिला शुरू हो गया था. बीजेपी की ओर से दावा किया गया था कि डेढ़ लाख लोगों के बैठने की व्यवस्था डोम में की गई है.

आयोजकों ने रैली को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि आगामी चुनाव में कांग्रेस को हारी मिलेगी. रैली को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक प्रहलाद गुंजल ने कांग्रेस सरकार पर युवाओं किसानों के साथ कुठाराघात करने का आरोप लगाया. साथ ही कोटा के विकास कार्यों पर भी तंज कसते हुए भ्रष्टाचार का आरोप लगाया.

ये भी पढ़ें- 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com