विज्ञापन
This Article is From Feb 03, 2022

राजस्‍थान BJP प्रमुख सतीश पूनिया का ऐलान, 'राज्‍य में पार्टी की सरकार बनने तक न साफा-माला पहनूंगा, न शाम का.. '

साफा राजस्थान में पारंपरिक पगड़ी को कहते हैं जिसे नेता सार्वजनिक कार्यक्रमों में संस्कृति के प्रतीक के रूप में पहनना पसंद करते हैं.

राजस्‍थान BJP प्रमुख सतीश पूनिया का ऐलान, 'राज्‍य में पार्टी की सरकार बनने तक न साफा-माला पहनूंगा, न शाम का.. '
सतीश पूनिया ने कहा, हमें विश्‍वास है कि राजस्‍थान में 2023 में प्रचंड बहुमत के साथ बीजेपी की सरकार बनेगी
जयपुर:

राजस्थान के वरिष्‍ठ बीजेपी नेता सतीश पूनिया (Satish Poonia)ने राज्‍य में पार्टी के सत्‍ता में आने तक माला और साफा नहीं पहनने और शाम का भोजन नहीं करने का ऐलान किया है. राजस्थान में भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष पूनिया ने गुरुवार को कहा कि प्रदेश में जब तक पार्टी सत्ता में नहीं आती तब तक वह माला और साफा नहीं पहनेंगे और शाम का भोजन नहीं करेंगे. उत्तरप्रदेश के अलीगढ़ में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए पूनिया ने कहा, 'मैंने संकल्प लिया है कि जब तक 2023 में राजस्थान में हम लोग कांग्रेस पार्टी को जड़ से नहीं उखाड़ देंगे और प्रचंड बहुमत से भाजपा की सरकार नहीं बना देंगे, तब तक माला नहीं पहनूंगा, साफा नहीं पहनूंगा और शाम का भोजन नहीं करूंगा. ” राजस्‍थान में अगले साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होने हैं.

जब बुलंदशहर में अखिलेश-जयंत का प्रियंका गांधी से हुआ सामना, देखें वायरल वीडियो

साफा राजस्थान में पारंपरिक पगड़ी को कहते हैं जिसे नेता सार्वजनिक कार्यक्रमों में संस्कृति के प्रतीक के रूप में पहनना पसंद करते हैं. पूनिया ने विश्वास जताया कि वे 2023 में राजस्थान में भाजपा की सरकार बनाएंगे. एक बयान में उनके हवाले से कहा गया है, ''हमें पूरा विश्वास है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल और मजबूत नेतृत्व व लोकप्रिय नीतियों के साथ राजस्थान में 2023 में भाजपा की प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनेगी.'' पूनिया चुनाव प्रचार के सिलसिले में पिछले दो दिन से उत्तर प्रदेश में हैं. 

सपा की सबसे युवा प्रत्याशी पूजा शुक्ला बोलीं, योगी आदित्यनाथ को संवाद नहीं, विवाद पसंद है

उल्लेखनीय है कि 2014 में राजस्थान में लोकसभा चुनावों में कांग्रेस की हार के बाद कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने भी राजस्थान में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनने तक साफा नहीं पहनने का संकल्प लिया था. दिसंबर 2018 में राज्य में कांग्रेस के सत्ता में आने पर पायलट ने साफा पहना था. 

"पहले भी बनी थी लड़कों की जोड़ी": SP-RLD गठबंधन पर योगी आदित्‍यनाथ ने कसा तंज

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: