विज्ञापन
This Article is From Jan 01, 2020

राजस्थान : 'नो व्हीकल डे' पर परिवहन मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास साइकिल से पहुंचे दफ्तर

परिवहन मंत्री ने बताया ‘‘मैने स्वयं कार्यालय आने के लिये साइकिल का उपयोग किया है जो स्वास्थ्य और पर्यावरण दोनों के लिये अच्छा है.’

राजस्थान : 'नो व्हीकल डे' पर परिवहन मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास साइकिल से पहुंचे दफ्तर
राजस्थान के परिवहन मंत्री साईकिल चलाकर अपने कार्यालय पहुंचे (प्रतीकात्मक तस्वीर).
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
राजस्थान में परिवहन विभाग ने मनाया ''नो व्हीकल डे''
परिवहन मंत्री साइकिल चलाकर अपने कार्यालय पहुंचे
परिवहन विभाग में 20,000 कर्मचारी हैं
जयपुर:

राजस्थान (Rajasthan) के परिवहन मंत्री (Transport Minister) प्रताप सिंह खाचरियावास (Pratap Singh Khachariyawas) बुधवार को ''नो व्हीकल डे'' के अवसर पर साईकिल चलाकर अपने कार्यालय पहुंचे. मंत्री ने विभाग के सभी कर्मचारियों को पैदल, साइकिल या सार्वजनिक परिवहन से कार्यालय पहुंचने के निर्देश दिए थे. इसमें उन कर्मचारियों को छूट दी गई थी जो दिव्यांग हैं. खाचरियावास ने बताया कि इस पहल का उद्देश्य प्रदूषण रोकने के लिए जागरुकता पैदा करना है. मंत्री ने कहा, 'पूरे राज्य में हमारे विभाग के करीब 20,000 कर्मचारी है और वे कार्यालय आने के लिये अपने व्यक्तिगत या अधिकारिक वाहन का उपयोग नहीं करेंगे.' उन्होंने बताया, ‘मैने स्वयं कार्यालय आने के लिये साइकिल का उपयोग किया है जो स्वास्थ्य और पर्यावरण दोनों के लिये अच्छा है.'

अशोक गहलोत ने देश की आर्थिक स्थिति पर जताई चिंता, कहा- मजबूत अर्थव्यवस्था के बिना विकास संभव नहीं है

यातायात मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने बताया कि प्रत्येक महीने के पहले कार्यदिवस पर सुरक्षा गार्ड से लेकर आयुक्त तक के विभाग के सभी कर्मचारी पैदल चलकर या साइकिल चलाकर या सार्वजनिक परिवहन के जरिये कार्यालय पहुंचेंगे.' हालांकि जो कर्मचारी प्रवर्तन ड्यूटी में लगे है या दिव्यांग है, या जो लोग बीमारी या कुछ अन्य कारणों से इन दिशा निर्देशों का पालन करने में असमर्थ हैं, उन्हें इससे छूट दी गई है.

उन्होंने बताया कि यातायात विभाग में इस पहल को लागू करने के बाद मैं मुख्यमंत्री से अन्य विभागों में भी इसे लागू करने का आग्रह करूंगा.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: