विज्ञापन
This Article is From Jul 03, 2023

राजस्थान : CM गहलोत आज पालनहार योजना के लाभार्थियों के खातों में ट्रांसफर करेंगे 88 करोड़ की धनराशि

मुख्यमंत्री आवास पर आयोजित किए जाने वाले इस कार्यक्रम में CM अशोक गहलोत वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से लाभार्थियों से संवाद भी करेंगे.

राजस्थान : CM गहलोत आज पालनहार योजना के लाभार्थियों के खातों में ट्रांसफर करेंगे 88 करोड़ की धनराशि
राजस्थान सीएम अशोक गहलोत (फाइल फोटो)

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आज राज्य स्तरीय पालनहार लाभार्थी उत्सव के तहत 6 लाख लाभार्थियों को उनके बैंक खातों में लगभग 88 करोड़ रुपए की राशि डीबीटी के माध्यम से ट्रांसफर करेंगे. मुख्यमंत्री आवास पर आयोजित किए जाने वाले इस कार्यक्रम में गहलोत वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से लाभार्थियों से संवाद भी करेंगे. प्रदेश के जिलों में भी जिला स्तरीय लाभार्थी उत्सव आयोजित किए जाएंगे. सभी जिले वीडियो कांफ्रेंस के जरिए राज्य स्तरीय कार्यक्रम से जुड़ेंगे.

इसी को लेकर जिला स्तरीय समारोह आज सोमवार को दोपहर 12 बजे चित्तौड़गढ़ शहर स्थित इंदिरा प्रियदर्शनी ऑडिटोरियम में आयोजित किया जाएगा. चित्तौड़गढ़ जिले में 12 हजार 678 लाभर्थियों को 1.98 करोड़ का भुगतान किया जाएगा. प्रदेश में अनाथ, देखरेख व संरक्षण की श्रेणी में आने वाले बालक और बालिकाओं की परिवार के अंदर ही समुचित देखरेख, संरक्षण एवं शिक्षा सुनिश्चित हो सके, इसके लिए पालनहार योजना लागू की गई. योजना के तहत इन बच्चों का पालन-पोषण करने वाले व्यक्ति को बच्चों की शिक्षा, खाने-पीने और कपड़ों की व्यवस्था के लिए प्रतिमाह आर्थिक सहायता दी जाती है.

पालनहार योजना की पात्र श्रेणियां :

अनाथ बच्चे, न्यायिक प्रक्रिया से मृत्यु दण्ड/आजीवन कारावास प्राप्त माता/पिता के बच्चे,

पेंशन प्राप्त कर रही विधवा माता के बच्चे, पुनर्विवाहित विधवा माता के बच्चे

एच.आई.वी./एड्स से पीड़ित माता/पिता के बच्चे

कुष्ठ रोग से पीड़ित माता/पिता के बच्चे,नाता जाने वाली माता के बच्चे

विशेष योग्यजन माता/पिता के बच्चे, पेंशन प्राप्त कर रही तलाकशुदा/परित्यक्ता महिला के बच्चे

सिलिकोसिस पीड़ित माता/पिता के बच्चे 

अनुदान राशि का क्या प्रावधान है ?

अनाथ श्रेणी के 0-6 आयु वर्ग के बच्चों के लिए 1500 रुपये प्रतिमाह और 6-18 आयु वर्ग तक के बच्चों के लिए 2500 रुपये प्रतिमाह मिलते हैं. राज्य सरकार की बजट घोषणा 2023-24 के अनुसार पालनहार योजना में अनाथ श्रेणी के अतिरिक्त अन्य श्रेणी के 0 से 6 वर्ष उम्र के बच्चों के लिए 500 रुपए के स्थान पर 750 रुपये प्रतिमाह और 6-18 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों के लिए 1000 रुपए के स्थान पर 1500 रुपये प्रतिमाह बढ़ी हुई सहायता राशि मिलेगी.

ये भी पढ़ें : चुनाव से पहले कोटा में वसुंधरा राजे का 'शक्ति प्रदर्शन', कहा- "कांग्रेस के राज में सिर्फ भ्रष्टाचार का विकास हुआ"

ये भी पढ़ें : अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास गड्ढे में छुपाकर रखी 11 किलो हेरोइन बरामद

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com