विज्ञापन
This Article is From Oct 04, 2023

राजस्थान में रस्सी के झूले में गर्दन फंसने से 10 वर्षीय बच्चे की मौत : पुलिस

पुलिस ने बताया कि चाबरा शहर में लड़के के घर में उसके नवजात भाई-बहन के लिए झूला लगाया गया था. बच्चा अपने घर में अन्य बच्चों के साथ खेल रहा था, तभी झूले की रस्सी उसके गले में फंस गई.

राजस्थान में रस्सी के झूले में गर्दन फंसने से 10 वर्षीय बच्चे की मौत : पुलिस
प्रतीकात्मक तस्वीर

राजस्थान के बारां जिले में मंगलवार को खेलते समय एक 10 वर्षीय लड़के की गर्दन में झूले की रस्सी फंसने से मौत हो गई.
पुलिस ने बताया कि चाबरा शहर में लड़के के घर में उसके नवजात भाई-बहन के लिए झूला लगाया गया था. बच्चा अपने घर में अन्य बच्चों के साथ खेल रहा था, तभी झूले की रस्सी उसके गले में फंस गई. छाबड़ा पुलिस स्टेशन के उप-निरीक्षक छुट्टन लाल ने कहा, उसे उल्टी हुई और वह बेहोश हो गया.

उन्होंने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और बच्चे को अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. लाल ने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के बाद उसके परिवार के सदस्यों को सौंप दिया गया.

ये भी पढ़ें : विकसित भारत का सपना तभी साकार होगा जब राज्य, जिले और गांव विकसित होंगे: PM मोदी

ये भी पढ़ें : आखिरी बार वायु सेना दिवस परेड में शामिल होने को तैयार मिग-21 लड़ाकू विमान

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: