विज्ञापन
This Article is From Mar 30, 2018

हनुमान जयंती: राजस्थान में भड़काऊ संदेश साझा किये जाने पर इंटरनेट सेवा रोकी गई

राजस्थान के बूंदी में सोशल मीडिया पर भड़ाकाऊ संदेश साझा करने की वजह से प्रशासन ने इंटरनेट सेवा रोक दी है.

हनुमान जयंती: राजस्थान में भड़काऊ संदेश साझा किये जाने पर इंटरनेट सेवा रोकी गई
प्रतीकात्मक तस्वीर
जयपुर: राजस्थान के बूंदी जिले में हनुमान जयंती के मौके पर किसी तरह की अनहोनी न होने पाए, इसके लिए प्रशासन ने एहतियातन कई कदम उठाए हैं. हनुमान जयंती के मद्देनजर सोशल मीडिया पर साझा होने वाले भड़काऊ संदेश और पोस्ट की वजह से प्रशासन ने जिले में इंटरनेट सेवा, बल्क एसएमएस और व्हाट्सएप्प सहित सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म को अगले आदेश तक सस्पेंड कर दिया है. हालांकि, जिले के संपूर्ण सीमा क्षेत्र में लीज लाइन व ब्रॉडबैंड को सस्पेंड नहीं किया गया है. 

बताया जा रहा है कि प्रशासन ने हनुमान जयंती के मद्देनजर दो समुदाय के लोगों की ओर से किये सोशल मीडिया पर भड़काउ पोस्ट्स और संदेश साझा करने की वजह से यह कदम उठाया है. हनुमान जयंती के मद्देनजर दोनों समुदाय के लोग भड़काउ पोस्ट्स और संदेश सोशल मीडिया पर साझा कर रहे थे. इसी को देखते हुए प्रशासन ने ऐसा फैसला लिया है.

गौरतलब है कि इस बार 31 मार्च को हनुमान जयंती है और इस दिन हिंदू समुदाय के लोग शोभायात्रा भी निकालते हैं. इस वजह से प्रशासन ने पहले से ही किसी अनहोनी को रोकने के लिए ऐसे कदम उठाए हैं. 

VIDEO: राजस्थान के राजसमंद में ख़ौफ़नाक घटना का वीडियो वायरल

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com