फाइल फोटो
जयपुर:
कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने आज कहा कि केंद्र और राज्य की भाजपा सरकारों ने किसानों को धोखा दिया और उनके पास आंदोलन करने के अलावा कोई अन्य विकल्प नहीं था. पायलट ने बयान जारी कर कहा, ‘‘ छह राज्यों में किसान सरकार की नीतियों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. वे कर्ज में हैं और उन्हें न्यूनतम समर्थन मूल्य नहीं मिल रहा है, डीजल के मूल्यों में वृद्धि हो रही है और इन सभी कारणों से उनमें रोष है,’’
यह भी पढ़ें: मंदसौर कांड की पहली बरसी पर आज से किसानों का 10 दिन तक 'गांव बंद' का ऐलान, 170 किसान संगठन शामिल
उन्होंने कहा, ‘‘ भाजपा चुनावों के दौरान किसानों से किये गए वादों को पूरा करने में विफल रही है.’’ राजस्थान सरकार द्वारा कर्ज माफी के ऐलान के बारे में कांग्रेस की प्रदेश इकाई के प्रमुख ने कहा कि विधानसभा चुनाव वाले साल में छोटे कर्जों को माफ करना ‘आंख में धूल झोंकने वाला है.’
VIDEO: मध्यप्रदेश में राहुल की रैली से पहले 1200 लोगों को नोटिस
उन्होंने कहा, ‘‘ जमीनी हकीकत यह है कि उत्पाद का उचित मूल्य नहीं मिलने के कारण पिछले एक पखवाड़े में सात किसानों ने खुदकुशी की है.”
यह भी पढ़ें: मंदसौर कांड की पहली बरसी पर आज से किसानों का 10 दिन तक 'गांव बंद' का ऐलान, 170 किसान संगठन शामिल
उन्होंने कहा, ‘‘ भाजपा चुनावों के दौरान किसानों से किये गए वादों को पूरा करने में विफल रही है.’’ राजस्थान सरकार द्वारा कर्ज माफी के ऐलान के बारे में कांग्रेस की प्रदेश इकाई के प्रमुख ने कहा कि विधानसभा चुनाव वाले साल में छोटे कर्जों को माफ करना ‘आंख में धूल झोंकने वाला है.’
VIDEO: मध्यप्रदेश में राहुल की रैली से पहले 1200 लोगों को नोटिस
उन्होंने कहा, ‘‘ जमीनी हकीकत यह है कि उत्पाद का उचित मूल्य नहीं मिलने के कारण पिछले एक पखवाड़े में सात किसानों ने खुदकुशी की है.”
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं