रणथंभौर: सवाईमाधोपुर के रणथंभौर रोड स्थित होटल नाहरगढ़ में 9 और 10 जुलाई को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का चिंतन शिविर आयोजित किया जाएगा , जिसमें बीजेपी के तकरीबन 25 केन्द्रीय और प्रदेश स्तरीय बड़े नेता शामिल होंगे. पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे राष्ट्रीय नेता, बी.एल.संतोष, अरुण सिंह सहित भाजपा के कई बड़े नेता चिंतन शिविर में शिरकत करेंगे और आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर राजस्थान की राजनीति को साधने को लेकर मंथन करेंगे.