मुख्यमंत्री पद के लिये चेहरा पेश करने को लेकर उठे विवाद के बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत ने आज कहा कि इस बारे में कोई भी फैसला करने का अधिकार पार्टी आलाकमान को है. गहलोत ने कहा कि उनकी प्राथमिकता कांग्रेस पार्टी को फिर से मजबूत करना है और मुख्यमंत्री पद का कोई भी मुद्दा इसके बाद आता है. उल्लेखनीय है कि पार्टी के एक नेता लालचंद कटारिया ने आगामी विधानसभा चुनावों में गहलोत को मुख्यमंत्री पद का दावेदार घोषित करने की मांग की थी, ताकि राज्य में कांग्रेस के अस्तित्व को बचाया जा सके. गहलोत ने इसके बाद खुद कहा था कि 'प्रदेश की जनता ने दस साल तक एक चेहरा देखा है'. गहलोत ने इस बारे में आज यहां एक कार्यक्रम में संवाददाताओं से कहा, 'पार्टी में बिल्कुल कोई विवाद नहीं है, मेरी प्राथमिकता कांग्रेस को मजबूत बनाना है, किसी पद का मुद्दा इसके बाद आता है. मैं पहले भी कई बार कह चुका हूं, कि पार्टी मुझे जो भी जिम्मेदारी देगी मैं राजस्थान के लोगों की सेवा करता रहूंगा'.
अशोक गहलोत ने खुद को बताया राजस्थान में सीएम पद का चेहरा, कांग्रेस ने दी पार्टी नेताओं को नसीहत
उन्होंने कहा,अगर चुनावों में पार्टी जीतती है तो मुख्यमंत्री पद के दावेदार का फैसला पार्टी आलाकमान करता है और यह फैसला विधायकों व कार्यकर्ताओं की राय के आधार पर होता है. इसके साथ ही गहलोत ने उनके बयानों को गलत ढंग से पेश किये जाने के लिये मीडिया के एक हिस्से को दोषी ठहराया. गहलोत ने कांग्रेस में मुख्यमंत्री पद के दावेदार का कथित विवाद पैदा करने के लिये सत्तारूढ भाजपा पर निशाना साधा. मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे पर निशाना साधते हुए गहलोत ने कहा कि प्रदेश की जनता उनसे नाराज है,क्योंकि वह जनता से किये गये वादों पर खरा नहीं उतरी है, और उन्हें धोखा दिया है. मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की प्रस्तावित ''राजस्थान गौरव यात्रा'' को गहलोत ने ''कुराज यात्रा'' करार दिया.
राहुल गांधी की नई टीम का ऐलान, CWC में दिग्विजय सिंह और जनार्दन द्विवेदी को जगह नहीं
भाजपा का 4 साल सिर्फ विश्वासघात : अशोक गहलोत
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं