विज्ञापन
This Article is From Sep 18, 2021

किस्मत-2 का नया गाना 'किस मोह ते' रिलीज, खूबसूरत लिरिक्स आपके दिल को छू लेंगे

एमी विर्क और सरगुन मेहता अभिनीत फिल्म किस्मत-2 रिलीज होने में कुछ ही दिन बाकी है और अब इस फिल्म का चौथा गाना 'किस मोह ते' किया गया है.

किस्मत-2 का नया गाना 'किस मोह ते' रिलीज, खूबसूरत लिरिक्स आपके दिल को छू लेंगे
किस्मत-2 का नया सॉन्ग रिलीज
नई दिल्ली:

एमी विर्क और सरगुन मेहता अभिनीत फिल्म किस्मत-2 रिलीज होने में कुछ ही दिन बाकी है और निर्माता अपनी इस फिल्म प्रचार में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं. आज उन्होंने फिल्म का चौथा गाना 'किस मोह ते' रिलीज किया है, जो एक दर्दभरा रोमांटिक गीत है और निश्चित रूप से आपके दिल को छू लेने के लिए तैयार है. जानी द्वारा लिखा गया, बी प्राक और ज्योति नूरन का यह बहोत ही दिलचस्प अंदाज में फिल्माया गया है. 

गाने में हम देख सकते है कि शिव याने एमी का किरदार अपने प्यार को वापस जितने की कोशिश कर रहा है वही बानी याने सरगुन का किरदार अपने टूटे हुए दिल का हाल बयां करते नजर आ रहा है. इस गाने की पूरी शूटिंग यूके में की गई है.

जगदीप सिद्धू द्वारा लिखित और निर्देशित, किस्मत-2 अंकित विजान, नवदीप नरूला और जी स्टूडियोज द्वारा निर्मित है. इसका म्यूजिक टिप्स लेबल के तहत रिलीज किया गया है. यह फिल्म जी स्टूडियोज द्वारा 23 सितंबर को दुनिया भर में रिलीज की जाएगी. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com