विज्ञापन
This Article is From Feb 12, 2017

पंजाब में बीएसएफ ने एक बैलगाड़ी के टायर से जब्त किया 5 किलोग्राम हेरोइन

पंजाब में बीएसएफ ने एक बैलगाड़ी के टायर से जब्त किया 5 किलोग्राम हेरोइन
प्रतीकात्मक फोटो
चंडीगढ़: सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने पंजाब के फिरोजपुर सेक्टर में भारत-पाकिस्तान सीमा पर एक बैलगाड़ी के टायर से पांच किलोग्राम हेरोइन जब्त किया. बीएसएफ के एक प्रवक्ता ने कहा कि यह जब्ती फिरोजपुर सेक्टर के जगदीश बॉर्डर आउट पोस्ट के इलाके में शुक्रवार शाम की गई.

प्रवक्ता ने कहा, "बीएसएफ के जवान इलाके के फेंस गेट संख्या 193 में गेट मैनेजमेंट ड्यूटी कर रहे थे, जिस दौरान गांदू किलचा गांव के किसान करनैल सिंह की बैलगाड़ी के टायर से हेरोइन की बरामदगी की गई."

बैलगाड़ी की जांच करने पर टायर से हेरोइन मिला, जिसकी अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत 25 करोड़ रुपये बताई जा रही है. उल्लेखनीय है कि पंजाब की 533 किलोमीटर लंबी सीमा पाकिस्तान से लगती है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पंजाब, बीएसएफ, जब्त, हेरोइन, Punjab, BSF, Seized, Heroin