विज्ञापन
This Article is From Oct 21, 2022

पंजाब सरकार का राज्य सरकार के कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना बहाल करने का निर्णय

वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि कर्मचारियों को पुरानी पेंशन योजना में शामिल होने का विकल्प दिया जाएगा. मान ने एक महीने पहले कहा था कि उनकी सरकार सरकारी कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना बहाल करने पर विचार कर रही है. 

पंजाब सरकार का राज्य सरकार के कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना बहाल करने का निर्णय
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान
चंडीगढ़:

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने यहां राज्य मंत्रिमंडल की बैठक के बाद घोषणा की कि सरकार ने दीवाली का तोहफा देते हुए पुरानी पेंशन योजना को लागू करने का फैसला किया है. उन्होंने कहा, ‘‘हमने कैबिनेट बैठक में इस आशय का सैद्धांतिक फैसला लिया है. इससे लाखों कर्मचारियों को फायदा होगा. हम पंजाब को पुरानी पेंशन योजना के तहत ला रहे हैं."

वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि कर्मचारियों को पुरानी पेंशन योजना में शामिल होने का विकल्प दिया जाएगा. मान ने एक महीने पहले कहा था कि उनकी सरकार सरकारी कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना बहाल करने पर विचार कर रही है. 2004 में बंद कर दी गई पुरानी पेंशन योजना की बहाली राज्य सरकार के कर्मचारियों की प्रमुख मांगों में से एक रही है.

पिछले साल अगस्त में, आम आदमी पार्टी के एक वरिष्ठ नेता चीमा ने वादा किया था कि अगर पार्टी पंजाब में सत्ता में आयी तो पुरानी पेंशन व्यवस्था को बहाल किया जाएगा.

ये भी पढ़ें:- 
अरुणाचल प्रदेश में क्रैश हुए सेना के चॉपर का मिला मलबा, दो शव भी बरामद
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान नहीं लड़ सकेंगे चुनाव, EC ने अयोग्य घोषित किया

हैपीएम मोदी ने केदारनाथ यात्रा के दौरान दिहाड़ी मजदूरों से की बातचीत जीर्णोद्धार

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: