पंजाब के मंत्रिमंडल ने राज्य के युवाओं को निशुल्क स्मार्ट फोन देने के तौर-तरीकों को बृहस्पतिवार को मंजूरी दे दी. चुनाव से पहले सत्तारूढ़ कांग्रेस ने युवाओं को स्मार्ट फोन देने का वादा किया था. मंत्रिमंडल की मंजूरी से योजना के दिसंबर से लागू होने का रास्ता साफ हो गया. एक सरकारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में यह निर्णय किया गया है.
सीएम अमरिंदर सिंह का ऐलान, पंजाब में सरकारी विभागों में 19 हजार पदों पर होगी भर्तियां
विज्ञप्ति में बताया गया है कि योजना पर अमल के लिए कंपनी का चयन पारदर्शी प्रक्रिया से किया जाएगा और निविदा के दस्तावेज पंजाब सूचना प्रौद्योगिकी निगम लिमिटिड द्वारा जारी किए जाएंगे. सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि पहले चरण में इस वित्त वर्ष में सरकारी स्कूलों में 11वीं और 12वीं कक्षा की उन छात्राओं को स्मार्ट फोन दिया जाएगा जिनके पास फोन नहीं है.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं