विज्ञापन
This Article is From Mar 05, 2017

चंडीगढ़ में आज से तीन दिवसीय 'गंतव्य पूर्वोत्तर- 2017'

चंडीगढ़ में आज से तीन दिवसीय 'गंतव्य पूर्वोत्तर- 2017'
चंडीगढ़ में सोमवार से तीन दिवसीय 'गंतव्य पूर्वोत्तर 2017' का आयोजन होगा.
चंडीगढ़: चंडीगढ़ सोमवार से तीन दिवसीय ‘गंतव्य पूर्वोत्तर’ 2017 की मेजबानी करेगा, जिसका लक्ष्य पूर्वोत्तर को निवेश के दृष्टिकोण से अच्छे क्षेत्र के रूप में पेश करना है. कार्यक्रम का आयोजन पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्रालय, भारत सरकार और पीएचडी चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री की ओर से किया जा रहा है.

पीएचडी की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, पर्यटन, कौशल विकास, खाद्य प्रसंस्करण, कपड़ा एवं हस्तशिल्प, ग्रामीण जीविका, औषधीय और सुगंधित पौधौं, ऑर्गेनिक कृषि तथा बांस उत्पाद आदि के क्षेत्रों में पूर्वोत्तर राज्यों में निवेश आकर्षित करने के लक्ष्य से गोलमेज चर्चाओं और प्रदर्शनी स्टॉल लगाए जाएंगे.

मंत्रालय के संयुक्त सचिव एसएन प्रधान ने बताया कि केन्द्रीय पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री जितेन्द्र सिंह इस तीन दिवसीय कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
चंडीगढ़, Chandigarh, पंजाब, Punjab, पूर्वोत्तर, North-east