बीएमसी चुनाव: मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष संजय निरुपम का इस्तीफा, वोटरों पर भड़के मिलिंद देवड़ा

बीएमसी चुनाव: मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष संजय निरुपम का इस्तीफा, वोटरों पर भड़के मिलिंद देवड़ा

संजय निरुपम

मुंबई में महानगरपालिका के चुनाव में पार्टी की हार की जिम्मेदारी लेते हुए मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष संजय निरुपम ने पद से इस्तीफा दे दिया है. बीएमसी चुनावों में कांग्रेस के खराब प्रदर्शन के बाद उन्होंने कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी को चिट्ठी भेजकर इस्तीफे की पेशकश की थी. 

गौरतलब है कि बीएमसी रुझानों में कांग्रेस शिवसेना और बीजेपी से बुरी तरह पिछड़ गई है. वह तीसरे नंबर है.

कांग्रेस ने भाई जगताप को मुंबई कांग्रेस का नया अध्यक्ष बनाया है.

नतीजों में बढ़त के बाद शिवसेना का बीजेपी पर हमला
उधर रुझानों में शिवसेना को मिली बढ़त पर बयान देते हुए शिवसेना प्रवक्ता संजय राउत ने कहा है कि बीजेपी ने सत्ता का दुरुपयोग किया. लोगों ने उद्धव ठाकरे के नेतृत्व पर भरोसा जताया है. अब बीजेपी बताए कि एक पारदर्शी विपक्ष कैसा होता है. उन्होंने कहा कि रुझानों से पता चलता है कि  मुंबई का बॉस कौन है? शिवसेना और उद्धव ठाकरे.'

कांग्रेस नेता मिलिंद देवड़ा ने मानी हार और उड़ाया मुंबई के वोटरों का मजाक
मुंबई में कांग्रेस के युवा नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री मिलिंद देवड़ा ने भी ट्वीट कर हार स्वीकार की है. ट्वीट में उन्होंने कहा कि चुनाव में निरुपम और वरिष्ठ नेता गुरुदास कामत, जिन्हें उम्मीदवारों के चयन को लेकर चुनावी अभियान से बाहर कर दिया गया, के बीच मतभेदों के चलते पार्टी की कोशिशों की कमतर आंका गया है. 


मिलिंद देवड़ा ने कहा, शिव सेना और बीजेपी को बधाई. उम्मीद है मुंबई के अगले पांच साल पिछले दो दशकों से बेहतर होंगे. 

वोटरों पर भड़के
देवड़ा ने तंज कसते हुए कहा, 'बीएससी के नतीजों से लगता है मुंबईकर सड़कों पर गड्ढों, बाढ़, मलेरिया और पानी के टैंकरों के साथ रहने में ही खुशी महसूस करते हैं.'

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com