लालू प्रसाद ने मध्यप्रदेश में किसानों पर गोली चलाने की घटना को लेकर बीजेपी की निंदा की है.
पटना:
राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद ने मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर आरोप लगाया कि सरकार देश के अंदर किसानों पर गोलियां चलवा रही है और सीमा पर जवान शहीद हो रहे हैं. पूर्व केंद्रीय मंत्री ने ट्वीट किया, "भाजपा सीमा पर जवानों को तो देश के अंदर किसानों पर गोलियां चलवाकर 'मर जवान-मर किसान' कर रही है. क्या यही हैं अच्छे दिन?"
मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले में प्रदर्शनकारी किसानों पर पुलिस की गोलीबारी में पांच किसानों के मारे जाने तथा कई के घायल होने की घटना पर दुख व्यक्त करते हुए लालू ने ट्वीट किया, "मध्य प्रदेश में अपना हक मांग रहे अन्नदाताओं को भाजपा सरकार द्वारा गोली से मरवाने की घटना बेहद दुखद, घोर निंदनीय, अति शर्मनाक व अमानवीय है."
भाजपा की सरकार को तानाशाह बताते हुए लालू ने एक अन्य ट्वीट में लिखा, "तानाशाह भाजपा द्वारा किसानों की मांगों को कुचलने नहीं देंगे. हम गरीब, मजदूर और किसानों के समर्थन में मजबूती से खड़े हैं."
मध्यप्रदेश में किसान ऋण माफी तथा अपने उत्पादों की उचित कीमत की मांग को लेकर पिछले छह दिनों से हड़ताल पर हैं.
(इनपुट आईएएनएस से)
मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले में प्रदर्शनकारी किसानों पर पुलिस की गोलीबारी में पांच किसानों के मारे जाने तथा कई के घायल होने की घटना पर दुख व्यक्त करते हुए लालू ने ट्वीट किया, "मध्य प्रदेश में अपना हक मांग रहे अन्नदाताओं को भाजपा सरकार द्वारा गोली से मरवाने की घटना बेहद दुखद, घोर निंदनीय, अति शर्मनाक व अमानवीय है."
भाजपा की सरकार को तानाशाह बताते हुए लालू ने एक अन्य ट्वीट में लिखा, "तानाशाह भाजपा द्वारा किसानों की मांगों को कुचलने नहीं देंगे. हम गरीब, मजदूर और किसानों के समर्थन में मजबूती से खड़े हैं."
मध्यप्रदेश में किसान ऋण माफी तथा अपने उत्पादों की उचित कीमत की मांग को लेकर पिछले छह दिनों से हड़ताल पर हैं.
(इनपुट आईएएनएस से)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं