बीजेपी ने आशुतोष टंडन पर फिर जताया भरोसा, उपचुनाव में जीतकर बने थे विधायक

बीजेपी ने आशुतोष टंडन पर फिर जताया भरोसा, उपचुनाव में जीतकर बने थे विधायक

भारतीय जनता पार्टी ने लखनऊ पूर्व से विधायक आशुतोष टंडन उर्फ गोपालजी टंडन पर एक बार फिर भरोसा जताया है और इसी सीट से उन्‍हें फिर से चुनाव मैदान में उतारा है। आशुतोष टंडन बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालजी टंडन के बेटे हैं और 2013 में लखनऊ पूर्व सीट पर हुए उप-चुनाव में जीत हासिल करके विधानसभा पहुंचे थे.

आशुतोष टंडन ने बीजेपी के टिकट पर 2012 के चुनाव में लखऊ नॉर्थ सीट से चुनाव लड़ा था, लेकिन उन्‍हें हार का सामना करना पड़ा था. 2013 उपचुनाव में दिए अफिडेविट के अनुसार आशुतोष टंडन ने 1980 में लखनऊ यूनिवर्सिटी से आर्ट्स में ग्रेजुएशन किया था. अफिडेविट ने आशुतोष टंडन ने अपना पेशा बिजनेस बताया था.

2012 के चुनाव में दिए अफिडेविट के अनुसार आशुतोष टंडन की कुल संपत्‍ति 2,43,28,916 रुपये थी, जो 2013 के उपचुनाव तक बढ़कर  4,40,17,836 रुपये हो गई. 2013 के अफिडेविट के अनुसार अशुतोष के पास 2 .41 करोड़ रुपये का एग्रीकल्‍चर लैंड, 1.03 करोड़ की कमर्शियल बिल्‍डिंग और 35 लाख रुपये की ज्‍वैलरी थी.


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com