सभी तस्वीरें एएफपी के सौजन्य से
माली की राजधानी बमाको में रैडिसन ब्लू होटल में दो आतंकियों ने 140 मेहमानों और 30 कर्मियों को बंधक बना लिया है।
होटल में बंधक बनाए गए लोगों में से कम से कम तीन की आतंकियों ने हत्या कर दी है। मृतकों में माली के दो नागरिक और फ्रांसीसी मूल के एक नागरिक हैं।
होटल में बंधक बनाए गए लोगों में से कम से कम तीन की आतंकियों ने हत्या कर दी है। मृतकों में माली के दो नागरिक और फ्रांसीसी मूल के एक नागरिक हैं।
बंधक बनाए गए लोगों में 20 भारतीय भी शामिल हैं और सरकार के मुताबिक, वह सभी सुरक्षित हैं। ये सभी भारतीय दुबई की एक कंपनी में काम करते हैं और होटल में स्थायी रूप से रह रहे थे।
होटल के बाहर मोर्चा संभाले सैन्य बल पास ही मौजूद दो महिलाओं को वहां से हटाते हुए।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
माली, आतंकी हमला, MALI, बमाको, रैडिसन ब्लू होटल, Radisson Blu Hotel, माली हमला, होटल पर हमला, Mali Hotel Attack