विज्ञापन
This Article is From Mar 13, 2016

पटना हाई कोर्ट में मुफ्त वाईफाई अप्रैल के अंत तक : रविशंकर प्रसाद

पटना हाई कोर्ट में मुफ्त वाईफाई अप्रैल के अंत तक : रविशंकर प्रसाद
केंद्रीय दूरसंचार और आईटी मंत्री रविशंकर प्रसाद (फाइल फोटो)
पटना: केंद्रीय दूरसंचार और आईटी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने रविवार को घोषणा की कि पटना हाई कोर्ट में मुफ्त वाईफाई सुविधा आगामी अप्रैल महीने के अंत तक मुहैया करा दी जाएगी। पटना हाई कोर्ट के शताब्दी समारोह के समापन के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रविशंकर ने घोषणा की कि इस न्यायालय में मुफ्त वाईफाई सुविधा आगामी अप्रैल महीने के अंत तक मुहैया करा दी जाएगी।

पटना हाई कोर्ट के शताब्दी समारोह के समापन के अवसर पर वरिष्ठ अधिवक्ताओं द्वारा आयोजित एक सम्मान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रविशंकर ने कहा कि यह न्यायालय जो कि राजनीति के क्षेत्र में आने के पूर्व उनकी कर्मभूमि रही थी, और जहां से उन्होंने वकालत के क्षेत्र में शोहरत पायी, के लिए जो भी संभव होगा, करेंगे।

पटना हाई कोर्ट के शताब्दी समारोह के समापन के अवसर पर शनिवार को आयोजित किए गए एक कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाग लिया था, जिसके बाद शाम में सांस्कृतिक कार्यक्रम और लेजर शो का आयोजन किया गया था।

पटना हाई कोर्ट के शताब्दी समारोह के समापन अवसर पर रविवार को दूसरे दिन आयोजित किए इस सम्मान कार्यक्रम में न्यायालय में 50 साल से अधिक समय तक कार्यरत रहे करीब 40 अधिवक्ताओं को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि और सुप्रीम कोर्ट के न्यायधीश दीपक मिश्र ने शाल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

इस अवसर पर अपने संबोधन में न्यायधीश मिश्र ने कहा कि 50 वर्ष से अधिक समय तक पटना हाई कोर्ट में प्रैक्टिस करने वाले ये अधिवक्ता अपने व्यापक अनुभव के जरिए वकील बिरादरी को बहुत कुछ दे सकते हैं।

इस अवसर पर अतिथियों का स्वागत करने वाले पटना हाई कोर्ट के न्यायधीश इकबाल अहमद अंसारी ने कहा कि लोग फैसलों की आलोचना कर सकते हैं। वे न्यायधीशों के प्रति आदर नहीं रखें पर देश की अदालतों का सम्मान करें।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पटना हाई कोर्ट, केंद्रीय दूरसंचार मंत्री, रविशंकर प्रसाद, मुफ्त वाई-फाई, Patna High Court, Telecom And IT Minister, Ravi Shankar Prasad, Free Wi-fi
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com