विज्ञापन

62 में दूल्हा बने संजय मिश्रा? महिमा चौधरी के साथ शादी के वायरल वीडियो के बीच सामने आईं पत्नी किरण मिश्रा

संजय मिश्रा ने बताया कि वो उन्होंने पहले शादी की थी और प्यार उसके बाद हुआ था.उनकी अरेंज मैरिज हुई थी.

62 में दूल्हा बने संजय मिश्रा? महिमा चौधरी के साथ शादी के वायरल वीडियो के बीच सामने आईं पत्नी किरण मिश्रा
संजय मिश्रा की असली पत्नी किरण कौन हैं?
नई दिल्ली:

Sanjay Mishra Wife Kiran Mishra : संजय मिश्रा इन दिनों सुर्खियों में बने हुए हैं. 62 साल के एक्टर की एक वीडियो वायरल हो रही है जिसमें वो महिमा चौधरी के साथ शादी के कपड़ों में नजर आ रहे हैं. संजय और महिमा दोनों ने ही रेड कलर के कपड़े पहने हुए हैं. लाल रंग के शादी के जोड़े में सजे संजय और महिमा को पैपराजी ने उनकी कथित शादी की बधाई दी. हालांकि, संजय मिश्रा पहले ही किरण से शादी कर चुके हैं. इसके अलावा, वो इस दिग्गज एक्टर की दूसरी पत्नी हैं. महिमा चौधरी के साथ संजय मिश्रा की कथित तीसरी शादी की चर्चा जोरों पर है, तो आइए जानें उनकी दूसरी पत्नी किरण मिश्रा और वायरल वीडियो के पीछे की सच्चाई.

उत्तराखंड से हैं दूसरी पत्नी

संजय मिश्रा बिहार में जन्मे और वाराणसी में पले-बढ़े. वहीं, उनकी दूसरी पत्नी किरण मिश्रा उत्तराखंड की पहाड़ियों में बसे पिथौरागढ़ नाम के एक छोटे से गांव से ताल्लुक रखती हैं. कर्ली टेल्स को दिए एक इंटरव्यू में एक्टर ने बताया कि उनकी पत्नी का खूबसूरत गांव भारत-नेपाल सीमा के पास कहीं स्थित है. संजय ने यह भी बताया कि किरण से मिलने से पहले, उन्होंने उनके जन्मस्थान के बारे में कभी सुना भी नहीं था. संजय के साथ इस इंटरव्यू में किरण भी हिस्सा बनी थीं. जब उनसे पूछा गया कि कैसे उन्हें एक-दूसरे से प्यार हुआ.

संजय मिश्रा की हुई थी अरेंज मैरिज 

संजय मिश्रा ने बताया कि वो उन्होंने पहले शादी की थी और प्यार उसके बाद हुआ था.उनकी अरेंज मैरिज हुई थी और बताया कि उनके पिता के निधन के बाद, संजय की मां चाहती थीं कि वह शादी करके अपना परिवार शुरू करें. अपनी शादी के बारे में बात करते हुए संजय ने कहा कि किरण से मिलना उनकी किस्मत में था. अभिनेता ने बताया कि उन्हें पहाड़ों के बीच किरण मिलना तय था. खबरों के मुताबिक संजय और किरण की शादी 2009 में हुई थी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com