
- पटना हाईकोर्ट ने राजद के पूर्व विधायक राजबल्लभ यादव को 2016 के नाबालिग दुष्कर्म मामले में बरी कर दिया है.
- निचली अदालत ने राजबल्लभ यादव को इस मामले में 10 साल की जेल की सजा सुनाई थी जिससे उनकी विधायकी समाप्त हुई थी.
- पीड़िता ने आरोप लगाया था कि उसे जन्मदिन की पार्टी के बहाने घर ले जाकर दुष्कर्म किया गया था.
बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले राजद के पूर्व विधायक राजबल्लभ यादव को हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है. पटना हाईकोर्ट ने राजद के पूर्व विधायक राजबल्लभ यादव को 2016 के बहुचर्चित नाबालिग दुष्कर्म मामले में बरी कर दिया है. अदालत ने कहा कि अभियोजन पक्ष पीड़िता के आरोपों को संदेह से परे साबित करने में असफल रहा, इसलिए आरोपी को संदेह का लाभ दिया जाता है. मालूम हो कि राजबल्लभ यादव को इसी रेप केस में निचली अदालत ने 10 साल के जेल की सजा सुनाई थी. जिस कारण उनकी विधायकी तक खत्म हो गई थी. लेकिन अब चुनाव से पहले हाईकोर्ट ने इस मामले में राजबल्लभ यादव को बरी कर दिया है.
फरवरी 2016 में सामने आया था मामला
यह मामला फरवरी 2016 में सामने आया था, जब एक नाबालिग ने आरोप लगाया था कि उसे जन्मदिन की पार्टी के बहाने बोलेरो गाड़ी से गिरियक स्थित एक घर ले जाया गया. वहां शराब पीने से इनकार करने पर उसके कपड़े उतारकर बिस्तर पर धकेल दिया गया और मुंह में कपड़ा ठूंसकर एक व्यक्ति ने दुष्कर्म किया.
पीड़िता का दावा था- महिला ने 30 हजार रुपए लेकर वहां भेजे
नाबालिग ने दावा किया था कि उसे वहां ले जाने वाली महिला ने आरोपी से 30,000 रुपये लेते देखा था. ट्रायल के दौरान सरकारी पक्ष ने 20 गवाह और बचाव पक्ष ने 15 गवाह पेश किए. निचली अदालत ने 2018 में राजबल्लभ यादव, सुलेखा देवी और राधा देवी को आजीवन कारावास तथा तीन अन्य अभियुक्तों को 10-10 वर्ष की सजा सुनाई थी. इस सजा के बाद यादव की बिहार विधानसभा सदस्यता भी समाप्त हो गई थी.
हाईकोर्ट ने किस आधार पर पूर्व विधायक को किया बरी
पटना हाईकोर्ट में अपील सुनवाई के दौरान बचाव पक्ष ने गवाहों के बयानों में विरोधाभास और घटनाक्रम में असंगतियों को रेखांकित करते हुए इसे राजनीतिक साजिश करार दिया. अदालत ने उपलब्ध साक्ष्यों को दोष सिद्ध करने के लिए अपर्याप्त मानते हुए सभी अपीलार्थियों को बरी कर दिया.
कोर्ट के फैसले के बाद पूर्व विधायक समर्थकों में खुशी की लहर
फैसले के बाद यादव के समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई. उन्होंने कहा, "हम शुरू से कह रहे थे कि वे निर्दोष हैं, न्यायपालिका पर हमें पूरा भरोसा था और आज सच्चाई सामने आ गई है." मालूम हो कि राजबल्लभ यादव नवादा से राजद विधायक थे. उनपर बिहारशरीफ स्थित अपने आवास पर एक नाबालिग से रेप का आरोप लगा था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं