विज्ञापन

Patna Encounter: 5 थानों की पुलिस, STF कमांडो का घेरा... पटना में ढाई घंटे धायं-धायं की पूरी इनसाइड स्टोरी

Patna Encounter: पटना के कंकड़बाग इलाके में मंगलवार को दिनदहाड़े गोलीबारी हुई. यहां पुलिस पर गोलियां चलाई गई. पुलिस पर गोलीबारी का कारण क्या था? पुलिस ने कैसे बदमाशों को गिरफ्तार किया? पढ़ें पटना इनकाउंटर की इनसाइड स्टोरी.

पटना मुठभेड़ के दौरान पिस्टल के साथ पुलिस के अधिकारी और बदमाश को ले जाती जवान.

पटना:

बिहार की राजधानी पटना का कंकड़बाग इलाका मंगलवार को ढाई घंटे तक गोलियों की गूंज से दहलता रहा. रुक-रुक कर हो रही फायरिंग से आस-पास के लोग दहशत में रहे. एक मकान में छिपे बदमाशों को काबू करने की कोशिश में बिहार पुलिस की STF के साथ-साथ पांच थानों की पुलिस लगी. करीब ढाई घंटे तक लगातार चली कार्रवाई के बाद पुलिस ने 4 बदमाशों को गिरफ्तार किया है.

हालांकि आशंका जताई जा रही कि कुछ बदमाश मौके से भाग भी चुके हैं. जिसकी धरपकड़ में पुलिस सर्च ऑपरेशन चला रही है. लेकिन इस गोलीबारी का कारण क्या था? पुलिस ने कैसे बदमाशों को गिरफ्तार किया? पढ़ें पटना एनकाउंटर की इनसाइड स्टोरी.

सबसे पहले देखें पटना एनकाउंटर की कुछ तस्वीरें
 

कंकड़बाग इलाके में मुठभेड़ के दौरान मोर्चा संभालते एसटीएफ के जवान.

कंकड़बाग इलाके में मुठभेड़ के दौरान मोर्चा संभालते एसटीएफ के जवान.

ढाई घंटे तक चली मुठभेड़ के बाद बदमाश को पकड़कर ले जाती पुलिस.

ढाई घंटे तक चली मुठभेड़ के बाद बदमाश को पकड़कर ले जाती पुलिस.

कंकड़बाग में दिनदहाड़े हुई मुठभेड़

कंकड़बाग बिहार की राजधानी पटना का पॉश इलाका है. यहां मंगलवार दोपहर बाद अचानक गोलियों की गूंज और पुलिस जवानों की मुस्तैदी से फिल्मी सीन क्रिएट हो गया. मिली जानकारी के अनुसार कंकड़बाग थाना क्षेत्र के अशोक नगर स्थित राम लखन पथ इलाके में बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई. 

Latest and Breaking News on NDTV

पांच मंजिले मकान में घुसे बदमाश, घर में आम लोग भी थे

मुठभेड़ शुरू होते ही 5 थानों की पुलिस और एसटीएफ मौके पर पहुंची. फिर खुद को पुलिस से घिरता देख बदमाश एक पांच मंजिला मकान में घुस गए. बदमाश जिस घर में घुसे, वहां पहले से कई आम लोग भी थे. ऐसे में पुलिस के लिए इस ऑपरेशन को अंजाम देना बड़ी चुनौती थी. जब पुलिस ने उस मकान को घेर लिया तो अपराधी पिस्टल से पुलिस पर फायरिंग करने लगे. 

बदमाशों द्वारा फायरिंग की बात सामने आते ही अभियान और तेज हुआ. बुलेटप्रूफ जैकेट के साथ हथियार से लैस कमांडो भी मौके पर पहुंचे. फिर पुलिस के वरीय अधिकारियों ने घर में छिपे बदमाशों से सरेंडर करने की अपील की. लेकिन बदमाशों ने पुलिस पर फिर से फायरिंग कर दी. 

पटना एसएसपी अवकाश कुमार ने बताई पूरी कहानी

पटना SSP अवकाश कुमार ने बताया, पुलिस रामलखन सिंह पथ इलाके में जमीन विवाद मामले की जांच के लिए पहुंची थी. इसी बीच अपराधियों की तरफ से पुलिस पर फायरिंग की गई. फायरिंग करते हुए बदमाश मकान में चले गए. बिल्डिंग में आम नागरिक भी थे इसलिए पुलिस ने बहुत ही धैर्यपूर्वक काम किया. पुलिस की तरफ से कोई फायरिंग नहीं की गई. ढाई घंटे बाद पुलिस ने 4 बदमाशों को हिरासत में लिया. 

पटना एसएसपी ने यह भी बताया कि ऐसा लग रहा है कि कुछ अपराधी भागने में सफल हुए हैं जिनकी गिरफ्तारी के लिए हम छापेमारी कर रहे हैं. अभी स्थिति यहां सामान्य है. आगे की पूछताछ की जा रही है.

मंगलवार दोपहर करीब 2.16 बजे कंकड़बाग में पहली फायरिंग हुई. 2.40 के करीब पुलिस की बड़ी टीम मौके पर पहुंची. फिर 3.30 बजे एसटीएफ घर में घुसी. 5 बजे के करीब पुलिस बदमाशों को हिरासत में लेकर मौके से रवाना हुई.

कंकड़बाग इलाके में एनकाउंटर के दौरान मोर्चा संभालते एसटीएफ के जवान.

कंकड़बाग इलाके में एनकाउंटर के दौरान मोर्चा संभालते एसटीएफ के जवान.

पटना में क्यों हुई दिनदहाड़े फायरिंग

पटना में दिनदहाड़े हुई फायरिंग की वजह जमीन विवाद से जुड़ी बताई जा रही है. मिली जानकारी के अनुसार कंकड़बाग के रामलखन सिंह पथ पर स्थित एक जमीन को लेकर विवाद था. इसमें एक पक्ष से कुछ बदमाश वहां पहुंचे थे. ये अपराधी दूसरे पक्ष को धमकाते हुए हथियार दिखा रहे थे. तभी स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर जांच को पहुंची. पुलिस को देखते ही बदमाश ने उनपर फायरिंग की. फिर खुद को घिरता देख एक घर में घुस गए. जिसके बाद करीब ढाई घंटे तक मुठभेड़ चली. 

पटना गोलीबारी पर तेजस्वी का हमला, कहा-  लॉ एंड ऑर्डर का क्रिमिनल डिसऑर्डर

पटना में दिनदहाड़े हुई गोलीबारी पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सरकार पर हमला बोला है. तेजस्वी यादव ने कहा- ऐसा कोई दिन नहीं है कि बिहार में 200 राउंड गोलीबारी नहीं होती है. प्रतिदिन बिहार में गोलीबारी होती है.  थाने में, हिरासत में लोगों की पिटाई होती है. मौत होती हैं. बिहार में लॉ-एंड-ऑर्डर का क्रिमिनल डिसऑर्डर हो गया है. मुख्यमंत्री अचेत हैं, उनको कोई लेना देना नहीं हैं. अधिकारी जितना लिखकर देता है, उन्हें वही देखना है. 

यह भी पढ़ें - पटना के कंकड़बाग में पुलिस और अपराधियों के बीच एनकाउंटर खत्म, 4 बदमाश किए गए गिरफ्तार

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: