हॉकी में भारत (Indian hockey Team) ने ब्रॉन्ज मेडल जीतकर इतिहास रच दिया है. 41 साल के बाद भारतीय टीम ने ओलंपिक में मेडल जीतने का कमाल कर दिखाया है. भारत की शानदार जीत में सिमरनजीत सिंह ने दो गोल किए और भारत के लिए जीत की नींव रखी. भारत की यह जीत अपने आप एक बड़ी बात है. 1980 के बाद से भारत ओलंपिक में एक भी मेडल नहीं जात पाया था. ऐसे में यह जीत यकीनन बेहद ही खास है. इस ऐतिहासिक जीत के बाद भारतीय खिलाड़ियों ने मैदान पर ही जश्न मनाया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. भारतीय खिलाड़ियों के इस जश्न ने फैन्स का दिल जीत लिया है. टीम के सारे खिलाड़ी इमोशनल नजर आ रगहे हैं.
हॉकी में ब्रॉन्ज जीतने वाले खिलाड़ियों पर इनामों की बौछार, पंजाब सरकार खिलाड़ियों को देगा 1-1 करोड़
An UNFORGETTABLE moment!
— #Tokyo2020 for India (@Tokyo2020hi) August 5, 2021
The one that #IND has been hungry for over 41 long years. #Tokyo2020 | #UnitedByEmotion | #StrongerTogether | #BestOfTokyo | #Hockey | #Bronze pic.twitter.com/R530dyTjS1
भारतीय हॉकी टीम के इस ऐतिहासिक जीत पर पूरा देश जश्न मना रहा है बल्कि भारत के प्रधानमंत्री ने भी इस जीत पर ट्वीट कर खिला़ड़ियों को बधाई दी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओलंपिक में 41 साल बाद पदक जीतने वाली भारतीय पुरुष हॉकी टीम को ‘‘ऐतिहासिक'' करार देते हुए कहा कि यह पूरे देश के लिए गर्व का क्षण है.
मैच के बाद ड्रैग फ्लिकर हरमनप्रीत ने वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस में कहा ,‘‘ हमारे लिये वह बहुत जज्बाती पल था, इतने सालों की मेहनत रंग लाई. हम सेमीफाइनल हारने के बाद जीत का जुनून लेकर ही उतरे थे, '' उन्होंने कहा ,‘‘दो गोल से पिछड़ने के बाद भी हमने हार नहीं मानी.
भारत से मिली हार के बाद रोने लगे जर्मनी खिलाड़ी, फिर सिमरनजीत की खेल-भावना ने जीत लिया दिल
हमने एक दूसरे से यही कहा था कि हमारे पास यह आखिरी मौका है, इसमें चूके तो जिंदगी भर पछताते रहेंगे और पूरी टीम ने आखिर तक हार नहीं मानी. कोच ग्राहम रीड ने कहा कि सेमीफाइनल में बेल्जियम से हारने के बाद जिस तरह से उनकी टीम ने कांस्य पदक के मैच में वापसी की, वह काबिले तारीफ है. (इनपुट भाषा से भी)
VIDEO: लवलीना ने भारत के लिए ओलिंपिक में कांस्य पदक सुनिश्चित किया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं