Indian Hockey Team: जर्मनी को भारत के खिलाफ ब्रॉन्ज मेडल (India Won Bronze Medal) में हार का सामना करना पड़ा. भारत की यह जीत ऐतिहासिक है. भारत ने 41 साल के बाद ओलंपिक में मेडल जीता है. भारत की इस ऐतिहासिक जीत में सिमरनजीत सिंह (Simranjeet Singh) का अहम किरदार रहा. सिमरनजीत ने मैच में 2 अहम गोल करके भारतीय खिलाड़ियों में जीत की उम्मीद जगा दी थी. सिमरनजीत के जहां मैदान पर शानदार परफॉर्मेंस किया तो वहीं जीत के बाद उन्होंने एक ऐसा काम किया है जिसकी तारीफ हो रही है. दरअसल भारत के मिली हार के बाद जर्मनी के खिलाडी रोने लगे थे. मैदान पर ही बैठकर जर्मनी खिलाड़ियों के आंसू निकलने लगे. ऐसे में भारत को जीत दिलाने में अहम योगदान देने वाले सिमरनजीत ने दिल जीतने वाला काम किया औऱ अपनी खेल-भावना से करोड़ों भारतीय का दिल जीत लिया.
Let me smile now pic.twitter.com/8tYTZEyakU
— sreejesh p r (@16Sreejesh) August 5, 2021
सिमरनजीत ने अपनी टीम की जीत का जश्न मनाने के बाद जर्मनी खिलाड़ी के पास गए और उन्हें हाथ देकर मैदान से उठाते हुए दिखे. इतना ही नहीं भारतीय खिलाड़ी ने जर्मनी के खिलाड़ी को सांत्वना देते हुए भी दिखे. सिमरनजीत सिंह के इस भावना ने भारतीय फैन्स का दिल जीत लिया है. सोशल मीडिया पर उनकी यह तस्वीर खूब वायरल हो रही है.
Really Nice gesture from Simranjeet Singh. This so beautiful to watch, true sportsmanship. #Tokyo2020 #Hockey pic.twitter.com/zT1kgoP9lR
— CricketMAN2 (@man4_cricket) August 5, 2021
Reasons why we love this game! ????
— Hockey India (@TheHockeyIndia) August 5, 2021
Well played, @DHB_hockey! #HaiTayyar #IndiaKaGame #Tokyo2020 #TeamIndia #TokyoTogether #StrongerTogether #HockeyInvites #WeAreTeamIndia #Hockey pic.twitter.com/xm9d1U2gAg
आखिरी समय में जर्मनी को पेनल्टी कॉर्नर मिले थे लेकिन भारतीय गोलकीपर श्रीजेश ने उस मौके को गोल में नहीं बदलने दिया और आखिर में भारत के लिए ऐतिहासिक जीत दिला दी. इस जीत में जहां भारतीय खिलाड़ियों ने जी-जान से खेला तो वहीं गोलकीपर श्रीजेश ने अपनी ओर से 100 फीसदी से भी ज्यादा देकर विरोधी खिलाड़ी के गोल को रोकने का काम किया. श्रीजेश के परफॉर्मेंस ने भी दिल जीत लिया है. हर तरफ अब भारतीय हॉकी टीम की ही तारीफ हो रही है.
India's field hockey team comes back from down 3-1 against Germany to win 5-4 and win their first medal in 41 years
— (@SikhScope) August 5, 2021
The 5 goals were all scored by Punjabi Sikhs
Simranjeet Singh (2), Jalandhar
Rupinder Pal Singh, Faridkot
Harmanpreet Singh, Amritsar
Hardik Singh, Jalandhar pic.twitter.com/3fcR3lfZTi
भारत की ओर से सिमरनजीत सिंह (17वें मिनट और 34वें मिनट), हार्दिक सिंह (27वां मिनट), हरमनप्रीत सिंह (29वां मिनट) और रुपिंदर पाल सिंह (31वां मिनट) में गोल करके भारत को 41 साल बाद ओलंपिक मे मेडल दिलवाने का कमाल का कारनामा कर दिखाया.
VIDEO: लवलीना ने भारत के लिए ओलिंपिक में कांस्य पदक सुनिश्चित किया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं