
Top 10 Sports News Today: स्पोर्ट्स जगत की खबरों की बात करें तो भारत के जसप्रीत बुमराह टेस्ट गेंदबाजी रैंकिंग में फिर से किंग बन गए हैं तो वहीं बल्लेबाजी में यशस्वी जायसवाल नंबर दो बल्लेबाज बन गए हैं. इसके अलावा NADA ने ओलंपिक, एशियाड और वर्ल्ड चैंपियनशिप पदक विजेता पहलवान बजरंग पुनिया पर 4 साल का बैन लगा दिया है. यहाँ पढ़ें खेल जगत से जुड़ी आज की 10 बड़ी खबरें.
बुमराह बन सकते हैं ऑल टाइम बेस्ट बॉलर: मैक्सवेल
ऑस्ट्रेलिया के धुआंधार ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल का मानना है कि जसप्रीत बुमराह क्रिकेट इतिहास के अब तक के बेहतरीन गेंदबाज बन सकते हैं. 'द ग्रेड क्रिकेटर पॉडकास्ट' में मैक्सवेल ने कहा कि उनकी अनप्लेएबल डिलीवरी और शानदार गेंदबाजी की क्षमता की वजह से वह ये मुकाम छू सकते हैं. क्योंकि बुमराह एक कंप्लीट पैकेज हैं.
बुमराह फिर वर्ल्ड नंबर-1, यशस्वी बने वर्ल्ड नंबर 2, विराट-13
आईसीसी की ताज़ा टेस्ट रैंकिंग में इंग्लैंड के जो रूट के बाद यशस्वी जायसवाल दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. विराट कोहली ने पर्थ टेस्ट में शतक लगाकर 9 पायदान की छलांग लगाई है और वह 13वें में नंबर पर पहुंच गए हैं. जसप्रीत बुमराह फिर से टेस्ट में वर्ल्ड नंबर 1 गेंदबाज़ बन गए हैं.
यशस्वी लगाएंगे 40+ टेस्ट शतक: मैक्सवेल
ऑस्ट्रेलिया के टॉप क्लास ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने 'द ग्रेड क्रिकेटर पॉडकास्ट' में बुमराह के साथ यशस्वी जायसवाल को लेकर भी भविष्यवाणी की और कहा कि यशस्वी अपने करियर में 40 से ज्यादा टेस्ट शतक जरूर लगाएंगे. टेस्ट क्रिकेट में 40 से ज्यादा शतक सिर्फ सचिन के नाम 49 जैक कैलिस के नाम 45 और पोंटिंग के नाम 41 शतक हैं.
IPL में अनसोल्ड बैटर ने पंत का रिकॉर्ड तोड़ा , 28 गेंद पर बनाया शतक का रिकॉर्ड
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के इंदौर में खेले गए एक मुकाबले में गुजरात के बल्लेबाज उर्विल पटेल ने त्रिपुरा के खिलाफ़ सिर्फ 28 गेंदों में शतक ठोक दिया और 35 गेंदों में नाबाद 113 रन बनाए. 6 साल पहले 2018 में ऋषभ पंत ने 32 गेंद पर इस टूर्नामेंट में शतक का रिकॉर्ड बनाया था.
वर्ल्ड नंबर 1 हार्दिक पांड्या ने मारा भी और पिटे भी
हार्दिक पांड्या एक बार फिर दुनिया के नंबर वन T20 ऑलराउंडर बन गए हैं. इंदौर में सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट में तमिलनाडु के विजय शंकर ने उन्हें लगातार तीन छक्के जड़े तो बल्लेबाजी के वक्त हार्दिक पांड्या ने एक ओवर में 29 रन और 30 गेंद पर 69 रन बनाकर बड़ौदा को जीत दिला दी. मैन ऑफ़ द मैच बने हार्दिक पांड्या की पारी के बदौलत Baroda ने 221 रनों का पीछा कर तमिलनाडु को 3 विकेट से हरा दिया.
पृथ्वी शॉ, डेविड वार्नर के नहीं बिकने से सुर्खियों में मेगा ऑक्शन
सऊदी अरब के जेद्दाह में हुए IPL के मेगा ऑक्शन में बेशक पृथ्वी शॉ, डेविड वार्नर और शार्दुल ठाकुर अनसोल्ड रहे, लेकिन इन्हें अब भी IPL में खेलने का मौका मिल सकता है. अगर किसी टीम का कोई खिलाड़ी चोटिल हो जाए तो इन्हें रिप्लेसमेंट के तौर पर वहां जगह मिले सकती है. फिलहाल इन खिलाड़ियों के अनसोल्ड रहने की वजह से मेगा ऑक्शन सुर्खियों में है.
जूनियर एशिया कप हॉकी में भारत ने थाईलैंड को 11-0 से हराया
अरिजीत, गुरजोत और सौरभ तिवारी के 2-2 गोलों के सहारे भारत ने थाईलैंड को 11-0 से हराकर शानदार जीत दर्ज की. ओमान की राजधानी मस्कट में खेले जा रहे इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम के कोच हॉकी स्टार पीआर श्रीजेश हैं.
NDTV से बजरंग पुनिया: कोर्ट जाऊंगा, CAS में भी अपील करूंगा
NADA ने ओलंपिक, एशियाड और वर्ल्ड चैंपियनशिप पदक विजेता पहलवान बजरंग पुनिया पर 4 साल का बैन लगा दिया है. NDTV से बात करते हुए बजरंग पुनिया ने कहा कि उनके खिलाफ पक्षपात और राजनीति हो रही है. वह हाई कोर्ट जाएंगे और CAS मैं भी अपील करेंगे. बजरंग पूनिया ने इसी साल नाडा को जांच के लिए यूरीन सैंपल देने से मना कर दिया था. बजरंग, विनेश और साक्षी ने कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण के खिलाफ प्रोटेस्ट किया था.
CHESS- वर्ल्ड Chess चैंपियनशिप , इंडियन टाइगर गुकेश ने डिंग लिरेन को हराया
वर्ल्ड चेस चैंपियनशिप तीसरा राउंड
सिंगापुर में चल रही वर्ल्ड चेस चैंपियनशिप के तीसरे राउंड में इंडियन टाइगर डी गुकेश ने चाइनीज़ ड्रैगन डिंग लिरेन को 37 चालों में हरा दिया और मुकाबले को डेढ़-डेढ़ अंकों की बराबरी पर ला दिया. टूर्नामेंट का नतीजा 14 राउंड के मैच के बाद निकलेगा. पहले राउंड में डिफेंडिंग चैंपियन डिंग लिरेन ने कल मोहरों से खेलते हुए जीत हासिल की थी. जबकि, दूसरे राउंड में भारत के डी गुकेश ने कल में मोहरों से खेलते हुए मैच को ड्रॉ करवाया था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं