
Tokyo Olympics: भारत की अदिति अशोक (Indian Golfer Aditi Ashok) ओलंपिक (Tokyo Olympics) खेलों की गोल्फ स्पर्धा में पदक से मामूली अंतर से चूक गई और खराब मौसम से प्रभावित चौथे दौर में तीन अंडर 68 का स्कोर करके चौथे स्थान पर रही. अदिति का कुल स्कोर 15 अंडर 269 रहा और वह दो स्ट्रोक्स से चूक गई. ओलंपिक में ऐतिहासिक पदक के करीब पहुंची अदिति ने सुबह दूसरे नंबर से शुरूआत की थी लेकिन वह पिछड़ गई. सौ बरस बाद गोल्फ की वापसी वाले रियो ओलंपिक में 41वें स्थान पर रही अदिति ने हालांकि आशातीत प्रदर्शन किया है.
Tokyo Olympics: अदिति अशोक मेडल से चूकीं, फिर भी किया कमाल, जानें गोल्फर के बारे में पूरी डिटेल्स
Heartbreaking but wel played #AditiAshok pic.twitter.com/KuD1eeuago
— Ravisekhar (@Ravisekhar13) August 7, 2021
आखिरी दौर में उन्होंने पांचवें, छठे, आठवें, 13वें और 14वें होल पर बर्डी लगाया और नौवें तथा 11वें होल पर बोगी किये. दुनिया की नंबर एक गोल्फर नैली कोरडा ने दो अंडर 69 के साथ 17 अंडर कुल स्कोर करके स्वर्ण पदक जीता. जापान की मोने इनामी और न्यूजीलैंड की लीडिया को के बीच रजत पदक के लिये प्लेआफ खेला गया जिसमें इनामी ने बाजी मारी. तूफान के कारण कुछ समय खेल बाधित रहा जब 16 होल पूरे हो चुके थे. अदिति पूरे समय पदक की दौड़ में थी लेकिन दो बोगी से वह को से पीछे रह गई जिन्होंने आखिरी दौर में नौ बर्डी लगाये तीन ही ड्रॉप शॉट खेले. भारत की दीक्षा डागर संयुक्त 50वें स्थान पर रही जिन्होंने आखिरी दौर में एक अंडर 70 और कुल छह ओवर 290 स्कोर किया.
aditi joins a select group of indian athletes to finish fourth at an individual event at the #Olympics ...includes legends like Milkha Singh & PT Usha and pathbreakers like Dipa Karmakar...well done, young lady!#Tokyo2020 #Golf
— Gaurav Kalra (@gauravkalra75) August 7, 2021
Neeraj Chopra इतिहास रचने से एक कदम दूर, Javelin throw फाइनल में मिलेगी इन दिग्गजों से चुनौती
चौथे नंबर पर रहकर खुश रहना मुश्किल
किसी और टूर्नामेंट में चौथे स्थान पर रहकर अदिति अशोक को दुख नहीं होता लेकिन यह ओलंपिक था और भारत की ओर से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली इस भारतीय गोल्फर ने कहा कि यहां चौथे स्थान पर रहकर खुश होना संभव नहीं है. कल रात दूसरे स्थान पर काबिज अदिति चौथे और आखिरी दौर के बाद तीन अंडर 68 और कुल 15 अंडर 269 के स्कोर के साथ चौथे स्थान पर खिसक गई.
Not an Olympics without a couple of the narrowest Indian 4th places, isnt it?
— Kapil Choudhary (@kapil857) August 7, 2021
The women hockey & now Aditi Ashok!
Still, a performance for the ages. One which (along with Dipa Karmakar and the women hockey) will be remembered for decades the way Milkha Singh & PT Usha have been https://t.co/cpPjMCF2DN
Aditi joins a select group of Indian athletes to finish 4th at an individual event at the #Olympics, that includes
— Chintan Buch (@chintanjbuch) August 7, 2021
1960 Milkha Singh
1984 PT Usha
2000 Gurcharan Singh
2004 Paes/ Bhupathi
2012 Joydeep Karmakar
2016 Abhinav Bindra, Dipa Karmakar, Sania Mirza/Rohan Bopanna pic.twitter.com/ZWhIQAvEpm
उन्होंने कहा ,‘‘ किसी और टूर्नामेंट में मुझे खुशी होती लेकिन ओलंपिक में चौथे स्थान पर रहकर खुश होना मुश्किल है. मैने अच्छा खेला और अपना शत प्रतिशत दिया. आखिरी दौर में पांच बर्डी और दो बोगी करने वाली अदिति ने कहा ,‘‘ मुझे लगता है कि आखिरी दौर में इससे बेहतर प्रदर्शन कर सकती थी. उन्होंने उम्मीद जताई कि उनके प्रदर्शन से लोगों की इस खेल में रूचि बढेगी जिसे अभी तक अभिजात्य वर्ग का खेल माना जाता रहा है.
VIDEO: लवलीना ने भारत के लिए ओलिंपिक में कांस्य पदक सुनिश्चित किया.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं