विज्ञापन
This Article is From Aug 05, 2021

Tokyo Olympics: अंशु मलिक रेपेचेज राउंड में हारीं, विनेश फोगाट क्वार्टर फाइनल में पहुंचीं

भारतीय पहलवान अंशु मलिक (Anshu Malik) गुरुवार को यहां महिला फ्रीस्टाइल 57 किलोग्राम रेपेचेज में रूसी ओलंपिक समिति की वेलेरिया कोब्लोवा से हारने के बाद टोक्यो 2020 (Tokyo Olympics) से बाहर हो गईं. तो वहीं विनेश ने क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है.

Tokyo Olympics: अंशु मलिक रेपेचेज राउंड में हारीं, विनेश फोगाट क्वार्टर फाइनल में पहुंचीं
भारतीय पहलवान विनेश क्वार्टर फाइनल में पहुंचीं

भारतीय पहलवान अंशु मलिक (Anshu Malik) गुरुवार को यहां महिला फ्रीस्टाइल 57 किलोग्राम रेपेचेज में रूसी ओलंपिक समिति की वेलेरिया कोब्लोवा से हारने के बाद टोक्यो 2020 (Tokyo Olympics) से बाहर हो गईं. रूसी ओलंपिक समिति की वेलेरिया कोब्लोवा ने भारतीय पहलवान को 5-1 से हराया. अपने पहले खेलों में भाग लेते हुए, अंशु ने बहादुरी से लड़ाई लड़ी, लेकिन अनुभवी पहलवान के खिलाफ अपने लिए जीत का मौका नहीं तलाश सकीं. अपना 20वां जन्मदिन मनाते हुए, अंशु ने फ्रंट फुट पर मैच की शुरुआत की, लेकिन रियो 2016 की रजत पदक विजेता ने अपना बचाव किया क्योंकि उसने बाउट के दूसरे हाफ में 1-0 की संकीर्ण बढ़त हासिल की.

Tokyo Olympics: भारतीय महिला रेसलर विनेश फोगाट ने स्वीडन की पहलवान को हराया, क्वार्टर फाइनल में पहुंचीं

il9g9mkg

Photo Credit: Twitter/SAIMedia

वेलेरिया कोब्लोवा ने दूसरे हाफ में अपनी दूसरी ''शॉट क्लॉक'' प्राप्त की, जिसमें मलिक ने मैच में स्कोरिंग की शुरुआत की. मैच के अंतिम 30 सेकंड में, कोब्लोवा ने मैच को अपने सिर में बदल लिया क्योंकि उसने 4 अंक हासिल किए और कांस्य पदक के मुकाबले में आगे बढ़ी. 

कांस्य पदक के मैच में रूस का सामना अब बुल्गारिया की एवेलिना जॉर्जीवा निकोलोवा से होगा. इससे पहले बुधवार को अंशु 1/8 फाइनल इवेंट में बेलारूस की इरीना कुराचकिना से हार गईं. इरीना ने अंशु को 8-2 से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया और बाद में फाइनल में पहुंचा जिसने भारतीय को रेपेचेज का मौका दिया.

विनेश फोगाट क्वार्टर फाइनल में पहुंचीं

दूसरी ओर भारत की दिग्गज महिला पहलवान विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) ने अपना पहला मैच आसानी के साथ जीतकर क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है. क्वार्टर फाइनल में विनेश ने स्वीडन की रेसलर सोफिया मैटसन को 7-1 से हराकर जबर्दस्त कुश्ती की और अगले दौर में पहुंच गए हैं. विनेश फोगाट को भारतीय महिला में गोल्ड मेडल का दावेदार माना जा रहा है. मुकाबले में विनेश ने शुरू से ही अपना दबदबा बनाए रखा. उनके लगाए दांवों का स्वीडन की रेसलर के पास कोई जवाब नहीं दिया.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com