टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympic 2020) के आगाज होने में काफी कम समय बचा हुआ है उससे पहले खिलाड़ियों और अधिकारियों के कोरोना पॉजिटिव (COVID-19) होने की खबर सामना आने लगी है जो चिंता का विषय है. वहीं अब रिपोर्टों के अनुसार, टोक्यो ओलंपिक स्टेडियम में पिछले हफ्ते एक महिला के साथ बलात्कार के संदेह में एक 30 वर्षीय उज़्बेक व्यक्ति को रविवार को गिरफ्तार किया गया है. टोक्यो मेट्रोपॉलिटन पुलिस विभाग ने स्थान निर्दिष्ट किए बिना एएफपी को बताया कि उस व्यक्तित् की पहचान दावरोंबेक रहमतुल्लेव के रूप में हुई, जिसने शुक्रवार की रात 20 साल की उम्र में पीड़िता के साथ कथित तौर पर बलात्कार किया.
Tokyo olympics पर कोराना का साया, अमेरिकन टेनिस खिलाड़ी कोको गॉफ वायरस से संक्रमित, ओलंपिक से हटी
जापानिज न्यूज एजेंसी जापानिज न्यूज एजेंसी Kyodo News के अनुसार संदिग्ध ने आरोप से इनकार किया है, पुलिस ने उसके हवाले से कहा है कि महिला ने विरोध नहीं किया, घटना से पहले दोनों की कभी मुलाकात नहीं हुई थी. महिला ने शनिवार को पुलिस को बताया कि स्टेडियम में ओलंपिक के समापन समारोह का पूर्वाभ्यास देखने के बाद संदिग्ध ने उसके साथ बलात्कार किया.
सानिया यूएई गोल्डेन वीजा पाने वालीं सिर्फ तीसरी भारतीय बनीं, जानिए बाकी कौन हैं दो और क्या हैं फायदे
इन सबके अलावा टोक्यो से एक बुरी खबर भी आई है. अमेरिका की टेनिस खिलाड़ी कोको गॉफ का कोरोना वायरस के लिये किया गया परीक्षण पॉजिटिव आया है और वह तोक्यो ओलंपिक से हट गयी हैं. गॉफ ने ट्वीट किया, ‘‘मैं इस समाचार को साझा करते हुए बेहद निराश हूं कि मुझे कोविड के लिये पॉजिटिव पाया गया है और मैं तोक्यो में ओलंपिक खेलों में नहीं खेल पाऊंगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं