अमेरिका की टेनिस खिलाड़ी कोको गॉफ (Coco Gauff) का कोरोना वायरस (COVID-19) के लिये किया गया परीक्षण पॉजिटिव आया है और वह टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympic) से हट गयी हैं. गॉफ ने ट्वीट किया, ‘‘मैं इस समाचार को साझा करते हुए बेहद निराश हूं कि मुझे कोविड के लिये पॉजिटिव पाया गया है और मैं टोक्यो में ओलंपिक खेलों में नहीं खेल पाऊंगी. '' उन्होंने कहा, ‘‘ओलंपिक में अमेरिका का प्रतिनिधित्व करना मेरा सपना रहा है और उम्मीद है कि भविष्य में मुझे इसके मौके मिलेंगे. '' गॉफ इस महीने के शुरू में विंबलडन के चौथे दौर तक पहुंची थी जहां उन्हें एंजलिक कर्बर ने 6-4, 6-4 से हराया था. सत्रह वर्षीय गॉफ डब्ल्यूटीए रैंकिंग में 25वें स्थान पर हैं.
Tokyo Olympics के लिए रवाना हुई भारतीय हॉकी टीम, एयरपोर्ट पर लोगों ने ऐसे बढ़ाया हौसला, देखें Video
— Coco Gauff (@CocoGauff) July 18, 2021
टोक्यो ओलंपिक 23 जुलाई से शुरू होंगे और आठ अगस्त को उनका समापन होगा. बता दें कि टोक्यो खेल गांव में रह रहे दो खिलाड़ियों सहित कुल तीन खिलाड़ियों के कोविड-19 के लिये पॉजिटिव पाये जाने के एक दिन बाद सोमवार को खेलों से जुड़े तीन नये मामले सामने आये लेकिन इनमें कोई खिलाड़ी शामिल नहीं है.
इतना ही नहीं, खेलों के आयोजन के लिए बनाए गए गेम्स विलेज में साउथ अफ्रीका की फुटबॉल टीम के तीन सदस्यों का कोविड टेस्ट पॉजिटिव पाया गया. टीम के दो खिलाड़ियों और वीडियो एनालिस्ट को कोरोना से संक्रमित पाया गया. टेस्ट में पॉजिटिव पाए जाने वाले खिलाड़ियों को नाम थाबिसो मोनयाने और कामोहेलो माहलातसी है जबकि वीडियो टीम के सदस्य का नाम मारियो मासा है. टोक्यो ओलंपिक के आगाज से पहले ही खिलाड़ी और टीम के सदस्य के कोरोना पॉजिटिव होने से हर कोई निराश है.
सानिया यूएई गोल्डेन वीजा पाने वालीं सिर्फ तीसरी भारतीय बनीं, जानिए बाकी कौन हैं दो और क्या हैं फायदे
Disturbing news of few Olympics team members testing positive for COVID in Tokyo. With just 4 days to go, I hope the authorities are able to control the situation and keep everyone safe. #TokyoOlympics
— Mohammed Azharuddin (@azharflicks) July 19, 2021
भारत के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन (Mohammad Azharuddin) ने ट्वीट ने अपनी निराशा व्यक्त की है. अजहर ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'टोक्यो में कुछ ओलंपिक टीम के सदस्यों के COVID पॉजिटिव होने की खबर परेशान करने वाली खबर, अब सिर्फ 4 दिन बचे हैं, मुझे उम्मीद है कि अधिकारी स्थिति को नियंत्रित करने और सभी को सुरक्षित रखने में सक्षम होंगे.'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं