विज्ञापन
This Article is From Aug 08, 2021

Messi और बार्सिलोना का छूटा साथ, तो रोने लगे दिग्गज फुटबॉ़लर, बोले- कभी ऐसा नहीं सोचा था- Video

Lionel Messi: स्टार फुटबॉल खिलाड़ी लियोनेल मेसी (Lionel Messi) ने स्पेनिश फुटबॉल क्लब बार्सिलोना छोड़ दिया है. मेसी 21 साल तक इस क्लब से जुड़े रहे थे. बता दें कि मीडिया से बात करते हुए मेसी काफी इमोशनल नजर आए और इस बात की घोषणा भी की

Messi और बार्सिलोना का छूटा साथ, तो रोने लगे दिग्गज फुटबॉ़लर, बोले- कभी ऐसा नहीं सोचा था- Video
मेसी और बार्सिलोना हुए अलग

Lionel Messi: स्टार फुटबॉल खिलाड़ी लियोनेल मेसी (Lionel Messi) ने स्पेनिश फुटबॉल क्लब बार्सिलोना (Barcelona) छोड़ दिया है. मेसी 21 साल तक इस क्लब से जुड़े रहे थे. बता दें कि मीडिया से बात करते हुए मेसी काफी इमोशनल नजर आए और इस बात की घोषणा भी की. मेसी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि, उन्होंने कभी भी ऐसा नहीं सोचा था कि ऐसा भी दिन आएगा जब मुझे इस क्लब से अलग होना पड़ेगा. लियोनेल मेसी जब मीडिया से बात कर रहे थे तो उनके पास बार्सिलोना के लिए जीती हुईं उनकी ट्रॉफियों भी थी.

Tokyo Olympics Closing Ceremony: समापन समारोह में भारत की ओऱ से बजरंग पूनिया ध्वजवाहक

लियोनेल मेसी ने अपने बयान में कहा कि, जब ऐसा हुआ तो मानों लगा कि मेरा खून ठंडा गो गया है. यह सही में काफी मुश्किल भरा है. मैं अभी भी खुद को संभालने की कोशिश कर रहा हूं. मेसी ने कहा कि वो इस साल नहीं लेकिन अगले साल जाना चाहते थे. इस शहर और इस क्लब में उन्हें बहुत प्यार दिया है. बता दें कि लियोनेल मेसी ने आखिरी बार 2017 में बार्सिलोना के साथ 555 मिलियन यूरो (करीब 4910 करोड़ रुपए) का कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था.

मेस्सी ने कहा कि उन्हें यह सुनकर दुख हुआ कि स्पेनिश लीग के वित्तीय नियमों के कारण क्लब के साथ नया अनुबंध करना असंभव हो गया है. उन्होंने कहा, ‘‘ मुझे विश्वास था कि मैं क्लब के साथ बना रहूंगा, जो मेरे घर जैसा है. मेस्सी ने बार्सीलोना के साथ सफलता की नयी ऊंचाइयों को छुआ है.

उन्होंने कई घरेलू और अंतरराष्ट्रीय खिताब जीते. मेस्सी 672 गोल के साथ बार्सीलोना के लिए सर्वाधिक गोल करने वाले खिलाड़ी है. उन्होंने क्लब के साथ 778 मैच खेले, जो एक रिकॉर्ड है. वह 520 मैचों में 474 गोल के साथ स्पेनिश लीग में भी शीर्ष स्कोरर भी हैं.

VIDEO: 'अब वर्ल्ड चैंपियनशीप में जोर लगाऊंगा' : NDTV से बोले ओलिंपिक गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com