विज्ञापन

जेक पॉल की रिंग में हुई जीत, लेकिन माइक टायसन ने करोड़ों दिलों में बना ली जगह

Jake Paul Beats Legendary Mike Tyson: माइक टायसन को शिकस्त का सामना करना पड़ा है. 58 वर्षीय टायसन को अपने 31 वर्षीय छोटे मुक्केबाज जेक पॉल खिलाफ हार मिली है.

जेक पॉल की रिंग में हुई जीत, लेकिन माइक टायसन ने करोड़ों दिलों में बना ली जगह
जेक पॉल ने माइक टायसन को हराया

Jake Paul Beats Legendary Mike Tyson: करीब 19 साल बाद रिंग में फिर से उतरे दुनिया के महानतम मुक्केबाजों में शुमार माइक टायसन को शिकस्त का सामना करना पड़ा है. 58 वर्षीय टायसन को अपने 31 वर्षीय छोटे मुक्केबाज जेक पॉल खिलाफ हार मिली है. मैच के दौरान पूरे समय जेक का माइक के खिलाफ दबदबा दिखा. हाल यह रहा कि दिग्गज टायसन के खिलाफ जेक पॉल ने लगातार पंचों की बरसात की. नतीजन टायसन को 78-74 से मैच गंवाना पड़ा. खुशी की बात यह रही कि टायसन जरुर जेक पॉल के खिलाफ यह जोरदार भिड़ंत हार गए, लेकिन इसके बावजूद विपक्षी मुक्केबाज ने उनके सामने सिर झुकाकर उनका सम्मान किया. 

हार गए टायसन, लेकिन करोड़ों लोगों का दिल जीतने में रहे कामयाब 

मैच के दौरान दुनिया के महानतम मुक्केबाज को जेक पॉल के खिलाफ शिकस्त का सामना करना पड़ा, लेकिन 58 वर्ष की उम्र में भी उनके जज्बे को देखकर लोग हैरान रह गए. मैच में जेक पॉल को जीत मिली, लेकिन टायसन करोड़ों फैंस के दिल में घर बनाने में कामयाब रहे. 

टायसन ने मैच में जेक पॉल के छुड़ा रखे थे छक्के 

58 वर्षीय टायसन के सामने 27 वर्षीय जेक पॉल के लिए जीत हासिल करना आसान नहीं था. मैच के दौरान जहां जेक ने टायसन के खिलाफ कुल 78 पंच किए. वहीं टायसन ने भी धुआंधार मुक्के बरसाते हुए 74 पंच किए. हालांकि, नजदीकी मुकाबले में वह महज चार अंक से हार गए. 

पिछली बार केविन मैकब्राइट के खिलाफ रिंग में उतरे थे टायसन

माइक टायसन पिछली बार रिंग में आज से करीब 19 साल पहले केविन मैकब्राइट के खिलाफ उतरे थे. उस दौरान उन्हें मैकब्राइट के खिलाफ शिकस्त का सामना करना पड़ा था. उस हार के बाद अब जाकर वह जेक पॉल के खिलाफ रिंग में उतरे थे. 

माइक टायसन और जेक पॉल के बीच आठ राउंड तक चला मुकाबला 

बात करें माइक टायसन और जेक पॉल के बीच खेले गए मैच के बारे में तो दोनों मुक्केबाजों के बीच यह मुकाबला आठ राउंड तक चला था. यहां पहला और दूसरा राउंड टायसन क्रमशः 10-9, 10-9 से अपने नाम करने में कामयाब रहे. 

इसके पश्चात् तीसरे राउंड में जेक पॉल ने वापसी की और 10-9 से बाजी मारने में कामयाब रहे. चौथे मैच में भी पॉल को जीत मिली और मुकाबला बराबरी पर पहुंच गया. उसके बाद शेष राउंड में पॉल ने टायसन को जबर्दस्त टक्कर दी और मैच को 78-74 से अपने नाम कर लिया.

मीडिया इन्फलूएंसर से पेशेवर मुक्केबाज बने हैं जेक पॉल

आपको जानकर हैरानी होगी कि जेक पॉल मीडिया इन्फलूएंसर से पेशेवर मुक्केबाज बने हैं. हालांकि, अपनी कठिन मेहनत की वजह से वह दिन प्रतिदिन बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं. इसका ताजा उदाहरण माइक टायसन के खिलाफ मुकाबला है. उनका टायसन के खिलाफ जीत हासिल करना दर्शाता है कि उनका भविष्य उज्जवल है.

यह भी पढ़ें- "नहीं चुना जाना बेहतर..." हेड कोच डेसचैम्प्स ने एम्बाप्पे के ब्रेक पर दिया बड़ा बयान

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com