21 साल की मुक्केबाज नीतू सिंह गंघास (Nitu Singh Ghanghas) ने बुधवार को बर्मिंघम में महिलाओं के 48 किग्रा वर्ग के सेमीफाइनल में पहुंचकर राष्ट्रमंडल खेलों (Commonwealth Games 2022) में भारत के लिए एक पदक पक्का कर दिया. दो बार की युवा स्वर्ण पदक विजेता नीतू को क्वार्टर फाइनल के तीसरे और अंतिम राउंड में उत्तरी आयरलैंड की प्रतिद्वंद्वी निकोल क्लाइड के स्वेच्छा से रिटायर होने (ABD) के बाद विजेता घोषित किया गया. बर्मिंघम खेलों (Birmingham 2022) में भारत के पास फिलहाल 14 पदक हैं, जिसमें पांच स्वर्ण, पांच सिल्वर और चार कांस्य पदक हैं.
NITU CONFIRMS MEDAL FOR ????????
— Boxing Federation (@BFI_official) August 3, 2022
Nitu books her berth in the semis of the 48kg category after a ???? display in her QF bout.
Amazing win, champ! ????????@AjaySingh_SG | @debojo_m @birminghamcg22#Commonwealthgames#B2022#PunchMeinHainDum 2.0#birmingham22 pic.twitter.com/9C5VdWhPKB
इसी तरह भारतीय मुक्केबाज हुसामुद्दीन मोहम्मद (Husamuddin Mohammed) ने भी बुधवार को पुरूषों के 57 किग्रा वर्ग के सेमीफाइनल में पहुंचकर राष्ट्रमंडल खेलों (Birmingham Commonwealth Games) में पदक पक्का कर दिया. निजामाबाद के 28 साल के हुसामुद्दीन ने नामीबिया के ट्रायागेन नदेवेलो पर 4-1 से जीत दर्ज की और वह भारतीय महिला मुक्केबाज नीतू की तरह अंतिम चार में पहुंच गए.
2️⃣MEDAL ASSURED FOR ???????? @Hussamboxer shows strong nerves of steel to clinch the bout by a split 4:1 decision and book his berth in the Last 4.
— Boxing Federation (@BFI_official) August 3, 2022
Kudos on the win, champ!????@AjaySingh_SG @debojo_m @birminghamcg22 #Commonwealthgames#B2022#PunchMeinHainDum 2.0#birmingham22 pic.twitter.com/QQSxDuNmh9
हालांकि पिछले चरण के कांस्य पदक विजेता हुसामुद्दीन को अपने मुकाबले के विभाजित फैसले में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी.
तीन भारतीय मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन, निकहत जरीन और आशीष कुमार दिन में अपने क्वार्टर फाइनल मुकाबले खेलेंगे.
* न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर ने खुद को बताया Gay, सार्वजनिक रूप से पहली बार किया ऐलान
* हार्दिक का बड़ा ऐलान, T20 World Cup में इस खास भूमिका को निभाने के लिए पूरी तरह से तैयार
* रोहित शर्मा की कप्तानी में क्यों है भारतीय टीम इतनी सफल, हार्दिक पांड्या ने बताया क्या है खास
स्पोर्ट्स से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं