महिला मक्केबाज नीतू घनघास (Nitu Ghanghas) ने रविवार को बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों (Birmingham Commonwealth Games) में गोल्ड मेडल जीत लिया है. नीतू ने 48 किलो भार वर्ग के फाइनल में इंग्लैंड की डेमी-जेड रेसटान के खिलाफ जीत हासिल की. 21 वर्षीय नीतू का ये पहला कॉमनवेल्थ गेम्स है. उन्होंने 2019 वर्ल्ड चैंपियनशिप की कांस्य पदक विजेता को 5-0 के एकतरफा फैसले के साथ हराया. नीतू ने गजब का आत्मविश्वास दिखाया और फाइनल में भी वह इसी अंदाज में खेली जैसे पिछले मुकाबलों में खेली थीं. उन्होंने पूरे नौ मिनट तक मुकाबले के तीनों राउंड में नियंत्रण बनाए रखा और विपक्षी मुक्केबाज को कहीं भी कोई मौका नहीं दिया. नीतू ने तेज तर्रार, सटीक मुक्कों से प्रतिद्वंद्वी को चारों खाने चित्त कर दिया.
????NITU WINS GOLD!! ????
— SAI Media (@Media_SAI) August 7, 2022
2️⃣time World Youth medalist Nitu Ghanghas wins ????at #CommonwealthGames2022 on debut
With this win, the pugilist has won a spot on the list of #Boxing A-listers????
Brilliant!!
Let's #Cheer4India#India4CWG2022 pic.twitter.com/PvZ4qVWJuW
ये CWG 2022 में भारत का 14वां स्वर्ण पदक है. इसी के साथ भारत (India at Commonwealth Games) के लिए पदकों की संख्या कुल 42 हो गई है, जिसमें 14 गोल्ड, 11 सिल्वर और 17 ब्रॉन्ज मेडल शामिल है. फिलहाल पदक तालिका में भारत (India at CWG 2022) पांचवें स्थान पर बना हुआ है.
* CWG 2022 : बॉक्सिंग में नीतू के बाद अमित पंघाल ने भी जीता सोना, भारत को 15वां गोल्ड मेडल
* CWG 2022: मेजबानों को हराकर भारत ने किया पदक पक्का, GOLD के लिए इस दिन को होगा फाइनल
स्पोर्ट्स से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं