स्टार मुक्केबाज अमित पंघाल (Amit Panghal) ने रविवार को राष्ट्रमंडल खेलों 2022 (Birmingham Commonwealth Games) में गोल्ड मेडल जीता है. अमित ने पुरुष के फ्लाईवेट (48-51 किग्रा) वर्ग के फाइनल में इंग्लैंड के कियारन मैकडोनाल्ड को हराकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया. पंघाल ने गोल्ड कोस्ट में हुए राष्ट्रमंडल खेलों (Commonwealth Games) के पिछले संस्करण में सिल्वर मेडल जीत था. विश्व चैम्पियनशिप के रजत पदक विजेता और एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक विजेता पंघाल अपने छोटे कद के बावजूद मुकाबले में दोनों मुक्केबाजों में बेहतर दिखाई दिए. उन्होंने यूरोपीय चैंपियनशिप के रजत पदक विजेता कियारन मैकडोनाल्ड को फ्लाईवेट में 5-0 से हराया. ये CWG 2022 में भारत का 15वां स्वर्ण पदक है.
????GOLD FOR PANGHAL????
— SAI Media (@Media_SAI) August 7, 2022
World Class Effort from @Boxerpanghal???????? as he upgrades from silver in 2018 CWG to GOLD????at #CommonwealthGames2022
Proud of you Champ!!#Cheer4India ????????#India4CWG2022 ???? pic.twitter.com/iN4LBobyEW
इससे पहले महिला बॉक्सर नीतू घनघास (Nitu Ghanghas) ने मिनिममवेट (45-48 किग्रा) वर्ग में गोल्ड मेडल जीता. इन दोनों मुक्केबाजों ने अपने मुकाबलों के फाइनल में मेजबान देश इंग्लैंड के प्रतिद्वंद्वी को पराजित किया.
इसी के साथ भारत के लिए पदकों की संख्या कुल 43 हो गई है, जिसमें 15 गोल्ड, 11 सिल्वर और 17 ब्रॉन्ज मेडल शामिल है. फिलहाल पदक तालिका में भारत (India at CWG 2022) पांचवें स्थान पर बना हुआ है.
* CWG 2022 : बॉक्सिंग में नीतू ने जीता स्वर्ण पदक, भारत को 14वां गोल्ड मेडल मिला
* CWG 2022: मेजबानों को हराकर भारत ने किया पदक पक्का, GOLD के लिए इस दिन को होगा फाइनल
स्पोर्ट्स से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं