विज्ञापन
This Article is From Aug 11, 2016

स्वच्छता मिशन : वाराणसी के जन प्रतिनिधियों के लिए पीएम मोदी ने शुरू की यात्रा की योजना

स्वच्छता मिशन : वाराणसी के जन प्रतिनिधियों के लिए पीएम मोदी ने शुरू की यात्रा की योजना
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)
वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वच्छता मिशन के तहत के अपने संसदीय क्षेत्र में एक नई योजना 'जन प्रतिनिधियों की यात्रा' की शुरुआत की है. इसमें ग्राम प्रधान और नगर निगम के सभासदों के साथ उनके परिवार के लोगों को दिल्ली बुलाया गया है. वहां वे उनको सदन की कार्यवाही दिखाएंगे. उनके साथ चाय पियेंगे और चर्चा करेंगे.

इसके अलावा जनप्रतिनिधियों को गुजरात के दो आदर्श गांव मॉडल के रूप में दिखाए जाएंगे, कि कैसे गांव का विकास हुआ है. सभासदों को गुजरात के नगर निगम की कार्यवाही और काम दिखाए जाएंगे. इसके साथ ही उन्हें सोमनाथ, द्वारिका मंदिर भी घुमाए जाएंगे.

इस योजना के तहत करीब 360 प्रधानों और 80 सभासदों की टीम दिल्ली गई है. इसमें सभी दलों के लोगों को आमंत्रित किया गया है. सभासदों में कांग्रेस के लोग तो नहीं गए पर कुछ समाजवादी पार्टी के सभासद जरूर गए हैं. वे यह देखने गए हैं कि आखिर मोदी जी क्या बताते हैं. वे उनसे शिकायत करेंगे कि बनारस का कोई विकास नहीं हुआ है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, स्वच्छता मिशन, वाराणसी, जन प्रतिनिधियों की यात्रा, दिल्ली, गुजरात, PM Narendra Modi, Swachchhata Mission, Varanasi, Tour Of Public Representatives, Delhi, Gujarat
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com