विज्ञापन
This Article is From Sep 03, 2016

बीएचयू में हॉस्टलों से मिले पेट्रोल बम, अल्कोहल की बोतलें भी जब्त

बीएचयू में हॉस्टलों से मिले पेट्रोल बम, अल्कोहल की बोतलें भी जब्त
वाराणसी: बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के विभिन्न छात्रावासों से कम से कम आठ पेट्रोल बम, लोहे की दर्जनों छड़ें, लाठियां, ईंट, अल्कोहल की खाली बोतलें और सिगरेट के पैकेट शुक्रवार को तलाशी के दौरान बरामद किए गए.

पुलिस ने बताया कि यह तलाशी बुधवार की रात परिसर में हुई हिंसा के सिलसिले में ली गई. इसी के तहत पुलिस और बीएचयू प्रशासन ने आचार्य नरेंद्र देव, बिड़ला और अन्य छात्रावासों में तलाशी ली तथा आधा दर्जन छात्रावासों को सील कर दिया. इस बात की भी जांच की जा रही है कि ये बम क्यों और कैसे रखे गए.

इस बीच बीएचयू प्रशासन ने 26 छात्रों को बुधवार को विवि परिसर में हुई हिंसा की घटना में कथित संलिप्तता के आरोप में निलंबित कर दिया है. साथ ही संस्थान ने मामले की जांच के लिए एक समिति बनाई है जो एक पखवाड़े में अपनी रिपोर्ट सौंपेगी.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बनारस, बनारस हिंदू विश्वविद्यालय, छात्रावास, पेट्रोल बम, अल्कोहल, Petrol Bomb, BHU Hostel, Banaras
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com